15 अगस्त को केजरीवाल नहीं कोई और फहराएगा दिल्ली में झंडा, Lieutenant Governor को चिट्ठी लिख बताया उसका नाम

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal News: यह तो भली भांति जानते है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। फिर भी उन्होंने जेल से दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। यह चिट्टी 15 अगस्त से सम्बंधित है। सीएम ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में तिरंगा फहराने को लेकर चिट्ठी लिखी है। सीएम ने चिट्टी में लिखा है कि 15 अगस्त को उनकी जगह मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएंगी। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।

इससे पहले उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने से इनकार कर दिया था। जज नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त आधार हैं।

Read more: Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में मचा त्राहिमाम! बादल फटने से 18 लोगों की मौत, 37 लापता

15 अगस्त को आतिशी फहराएंगी तिरंगा

आपको बता दें कि,दिल्ली सरकार में आतिशी कैबिनेट मंत्री हैं जो शिक्षा,ऊर्जा समेत करीब 18 विभागों का कार्यभार संभाल रही हैं.तिहाड़ जेल में केजरीवाल के बंद होने के बाद से ही देखा गया है आए दिन आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलती हैं.पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी जेल में रहने की वजह से डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी उन्हें नहीं मिली है लेकिन डिप्टी सीएम के सारे कामकाज को भी आतिशी ही निपटा रही हैं.मनीष सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल सरकार में आतिशी को मंत्री बनाया गया था।

Read more: UP News: मायावती का बड़ा सियासी दांव! उपचुनाव से पहले दलित राजनीति में 360 डिग्री का बदलाव

नहीं मिली अभी तक जमानत

केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने की याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा, यह नहीं कहा जा सकता कि गिरफ्तारी बिना किसी न्यायोचित कारण के की गई। हालांकि, अदालत ने केजरीवाल को जमानत के लिए निचली अदालत जाने की छूट दे दी है। केजरीवाल ने जमानत के लिए सीधे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को जमानत के मामले में मेरिट के आधार पर फैसला करने से इनकार कर दिया और मुख्यमंत्री से ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि, जहां तक जमानत याचिका का सवाल है, इसे ट्रायल कोर्ट जाने की स्वतंत्रता के साथ निपटाया जाता है।

आपको बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था जब वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांचे जा रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे। जिसके बाद में उन्हें ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी गयी थी, लेकिन सीबीआई मामले में उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिलने के कारण वह जेल में ही रहेंगे।

Read more: Jammu and Kashmir: बसंतगढ़ के खानीद में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

पद का सम्मान करते हुए CBI ने बरती सावधानी

ऐसे में केजरीवाल के जेल से बाहर आने की राह आसान नहीं है। गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को सुनियोजित या द्वेषपूर्ण नहीं कहा जा सकता है। सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को निर्णय सुनाते हुए न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने कहा कि जांच एजेंसी ने गवाहों पर केजरीवाल के नियंत्रण और प्रभाव को प्रदर्शित किया है, जो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही गवाही देने का साहस जुटा सके।

अदालत ने यह भी कहा, सीबीआई ने बताया है कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद का सम्मान करते हुए जांच एजेंसी ने सावधानी बरती और अन्य व्यक्तियों से पूछताछ व सुबूत जुटाने की कार्यवाही के साथ आगे बढ़ी। जांच एजेंसी ने पर्याप्त सुबूत जुटाने के बाद केजरीवाल के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करने के लिए मंजूरी मांगी, जो 23 अप्रैल, 2024 को मिल गयी थी।

Read more: UP Encounter: मथुरा में UP STF की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव ढेर

छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम

15 अगस्त के मौके पर हर साल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाता है जहां केजरीवाल सीएम के तौर पर आम जनता को संबोधित करते हैं.ये पहला मौका होगा जब 15 अगस्त को सीएम केजरीवाल की जगह सरकार में मंत्री आतिशी को छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराते देखा जाएगा।हालांकि मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल जेल में रहते हुए सरकार चलाने की बात कहते रहे हैं। बीजेपी की ओर से कई मौकों पर केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे की मांग की गई है लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि,जेल में रहते हुए केजरीवाल सीएम पद पर बने रहेंगे और सरकार चलाते रहेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि,जब आतिशी को 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा फहराने की बात केजरीवाल ने कही है तो इस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना क्या रुख होता है।

Read more: Lucknow: सरोजनीनगर में 72 वर्षीय वृद्धा की निर्मम हत्या, लूटपाट के इरादे से घुसे थे चोर, जांच में जुटी पुलिस

सभी दिग्गज नेताओं के बीच आतिशी का ही नाम क्यों?

जेल में बंद रहने के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से एलजी को पत्र लिखकर ये कहना कि,उनकी अनुपस्थिति में सरकार में मंत्री आतिशी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराएंगी ये दिखाता है कि,केजरीवाल सरकार में आतिशी का काफी ज्यादा महत्व है.दिल्ली सरकार में आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज,गोपाल राय,कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन भी मंत्री हैं लेकिन इन सबकी बजाए केजरीवाल ने आतिशी को 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा फहराने की बात कही है।

Read more: Lucknow: आवास विकास की जमीन पर बनी कल्याणी सोसाइटी, करोड़ों की जमीन गवा बैठे अब होश आया…चलाया बुलडोजर

Share This Article
Exit mobile version