Article 370 पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा..

Mona Jha
By Mona Jha

Article 370 from Jammu and Kashmir : सुप्रीम कोर्ट ने Article 370 सुनवाई करते हुए एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने 370 के फैसले पर मोहर लगा दी है। वहीं Article 370 एक अस्थायी प्रावधान था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने और 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर लगतार विपक्ष दल के नेताओं का बयान सामने आने लगे हैं, इस कडी में जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया है।

Read more : जानें किस के सिर पर सजेगा राजस्थान के CM का ताज..

हम फिर से अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे?- अब्दुल्ला

वहीं Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेता उमर अब्दुल्ला मे (कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था क्योंकि हमें न्याय की उम्मीद थी। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी कोशिशें यहीं खत्म नहीं होंगी। हम फिर से अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे? हम कानूनी परामर्श के बाद इस पर निर्णय लेंगे।)

Read more : ISRO Recruitment 2023: टेक्नीशियन-बी पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

मीडिया को मेरे घर आने की अनुमति नहीं..

कोर्ट के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने वीडियो जारी किया , इसके साथ उन्होंने कहा- (“मैं आप सभी से ऐसे बात कर रहा हूं क्योंकि मेरे घर पर ताला लगा दिया गया है और मुझे किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। मैं मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देना चाहता था कि किस बात पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुआ, लेकिन मीडिया को मेरे घर आने की अनुमति नहीं है और मुझे यहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। )

जानिए 12 दिसम्बर को क्या होगा कुंभ  राशि में || Know what will happen in Aquarius on 12th December

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 के फैसले को लेकर खुशी जताई है। नया जम्मू कश्मीर का स्लोगन देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “Article 370 को निरस्त करने पर आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है और 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखा है। यह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। न्यायालय ने अपने गहन ज्ञान से एकता के मूल सार को मजबूत किया है जिसे हम, भारतीय होने के नाते, बाकी सब से ऊपर मानते हैं।”

Share This Article
Exit mobile version