NDA की ओर से ओम बिरला होंगे LS अध्यक्ष के उम्मीदवार!कांग्रेस ने भी उतारा अपना उम्मीदवार

Mona Jha
By Mona Jha

Om Birla News : संसद सत्र का दूसरा दिन आज काफी अहम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नाम का प्रस्ताव रखेंगे जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की आपसी सहमति से लोकसभा स्पीकर के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है.सूत्रों के मुताबिक एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर के लिए राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला उम्मीदवार होंगे.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात कर अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की अपील की है.हालांकि अभी अध्यक्ष नाम का खुलासा नहीं किया गया है.नाम सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष इंडिया गठबंधन के बाकी दलों से भी बातचीत करेंगे।

Read more : BJD ने बढ़ाई BJP की टेंशन! नवीन पटनायक ने कर दिया खुला ऐलान

LS स्पीकर के लिए राजनाथ सिंह ने विपक्ष से की बात

आपको बता दें कि,एनडीए की कोशिश यही है कि,बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया जाए यही वजह है कि,सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विपक्षी दलों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.सूत्रों की मानें तो एनडीए की ओर से ओम बिरला ही अध्यक्ष होंगे टीडीपी ने भी उनके नाम पर अपनी सहमति जता दी है.एनडीए में शामिल दल बीजेपी का उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं.

इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर के नाम को लेकर कहा कि,मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया उन्होंने खरगे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा है विपक्ष ने साफ कहा है कि,हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिले…..राहुल गांधी ने बताया राजनाथ सिंह ने कल शाम कहा था कि,वे हमारे अध्यक्ष को दोबारा फोन करेंगे लेकिन अभी तक उनके पास कोई जवाब नहीं आया है।

Read more : Lucknow में योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

ओम बिरला होंगे NDA के उम्मीदवार

राहुल गांधी ने आगे कहा,पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो तो फिर हमारे नेता का अपमान क्यों किया जा रहा है?उनक नीयत साफ नहीं है….नरेंद्र मोदी जी कोई रचनात्मक सहयोग नहीं चाहते हैं….परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए विपक्ष ने कहा है अगर परंपरा को रखा जाएगा तो हम पूरा समर्थन देंगे।लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस सांसद के सुरेश का कहना है….अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए,सदन की परंपरा के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता है।इस बीच कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ सांसद के सुरेश का नाम लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आगे कर दिया गया है.जाहिर है कांग्रेस ने लोकसभा उपाध्यक्ष के लिए विपक्ष की ओर से चुने जाने की बात कही गई थी जिस पर बीजेपी तैयार नहीं थी.दोनों के बीच सहमति नहीं बनने पर कांग्रेस ने के सुरेश को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा विपक्ष से चर्चा नहीं कर रही है.अभी तक उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति के लिए कोई पहल नहीं की है…..अगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हुआ तो उपसभापति विपक्ष के पास आएगा इस पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।सपा सांसद अखिलेश यादव ने भी लोकसभा अध्यक्ष के नामांकन को लेकर बताया है कि,अब सभी चीजें सामने आ जाएंगी विपक्ष की यही मांग है कि,उपाध्यक्ष विपक्ष का हो।

Share This Article
Exit mobile version