Old Rajendra Nagar Incidence:कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एक्शन, अब तक 13 कोचिंग सेंटर हुए सील

Mona Jha
By Mona Jha
Old Rajendra Nagar Incidence
Old Rajendra Nagar Incidence

Old Rajendra Nagar Incidence Update:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत की घटना ने गंभीर चिंता को जन्म दिया है। इस घटना के बाद, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्रवाई भी तेजी से की गई है। मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है।

इस आदेश के तहत, रविवार देर रात कोचिंग सेंटरों की जांच की गई और अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनुपस्थिति को देखते हुए की गई है।

Read more :Delhi Coaching Centre: यूपी के अंबेडकरनगर जिले की थी श्रेया, IAS की तैयारी करने गयी थी दिल्ली

13 कोचिंग सेंटर हुए सील

मेयर के आदेश पर 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। वहीं मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं।

Read more :Chitrakoot के घोड़ा पहाड़ में खदान मलबा धंसा, कई लोगों के दबने की आशंका,1 की मौत

आरोपित 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इन्हीं धाराओं में बिल्डिंग मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम का रखरखाव करने वाले नगर निगम कर्मियों और अन्य के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है।

Read more :Gold Rate: सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी से सराफा बाजार में आई रौनक,बढ़ी खरीदारी…

बिहार की रहने वाली थी तान्या

शनिवार शाम हुए इस हादसे में मरने वाली एक छात्रा तान्या की पहचान उसी समय हो गई थी। वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी। उसके पिता तेलंगाना में इंजीनियर हैं। रविवार को दो अन्य की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर की श्रेया यादव व केरल के एर्नाकुलम के नेविन डाल्विन के रूप में हुई।

Read more :Paris Olympic 2024: मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन ने दिलाया देश को पहला पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल

एलजी वीके सक्सेना ने जताया दुख

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मंडलायुक्त को मंगलवार तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। एलजी ने कहा कि जो कुछ हुआ, वह अक्षम्य है। उन्होंने छात्रों की बुनियादी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करने में कोचिंग संस्थानों व मकान मालिकों की भूमिका को भी जांच के दायरे में लाने की जरूरत बताई।

Share This Article
Exit mobile version