OLA ने कस्टमर्स के लिए नई पार्सल सर्विस की शुरू, दो दिनों के लिए फ्री सेवा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

OLA Service: OLA कस्टमर्स के लिए एक काम की खबर सामने आई हैं। आपको बता दे कि ओला ने बीते शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को Ola Parcel को लॉन्च किया है। लेकिन ये सुविधा अभी बेंगलुरु में शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए कंपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करने वाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Ola की इस सुविधा की जानकारी Ola के Ceo भाविश अग्रवाल ने सोशन मीडिया के जरिए जानकारी दी हैं। वही आपको बता दे कि ये सुविधा केवल दो दिनों के लिए फ्री की जा रही है। यानी कि 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को आप अपने किसी भी पार्सल को कहीं भी फ्री में भेज सकते हैं।आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Read more: रायबरेली में दबंगो को हौसले बुलंद, मारपीट कर चैन समेत नगदी लूटा

जाने क्या हैं ये पार्सल सर्विस

Ola के Ceo भाविश अग्रवाल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया कि कंपनी बेंगलुरु में ओला पार्सल लॉन्च हो रही है।
उन्होंने ने यह भारत के लिए एक ऑल-इलेक्ट्रिक 2W लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम की शुरुआत है।

सस्ती कीमतों में पार्सल को डिलीवर कर देगी

साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कंपनी काफी सस्ती कीमतों में आपके पार्सल को डिलीवर कर देगी। वही Ola के कस्टमर्स को इस सर्विस में 5 किमी के लिए 25 रुपये, 10 किमी के लिए 50 रुपये, 15 किमी के लिए 75 रुपये और 20 किमी के लिए 100 रुपये का चार्ज देना होगा।

  • वही अभी सिर्फ इस सर्विस को बेंगलुरु में शुरु किया गया हैं। लेकिन कंपनी आने वाले समय में इसे पूरे देश में चालू करने वाली हैं।
    Ola के कस्टमर्स इस सुविधा का लाभ कल रात 6अक्टूबर से ही इस सुविधा को उपयोग कर सेकेंगे।
  • वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सर्विस को बेंगलुरू में लॉन्च के एक दिन बाद ही कंपनी ने दो दिनों के लिए ओला पार्सल सर्विस को फ्री कर दिया है। जिसकी जानकारी Ola कंपनी के सीईओ ने एक्स पर पोस्ट करके दी हैं।
  • भाविश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा कि हमारी नई सेवा ओला पार्सल के बारे में बहुत से लोगों ने मैसेज भेजा है! हम इसे आज और कल के लिए निःशुल्क करेंगे, जो आज दोपहर से शुरू हो रहा है। इसे ट्राई जरूर करें।
Share This Article
Exit mobile version