UP News:समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क की बिजली चोरी मामले में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं बिजली चोरी के खिलाफ दर्ज केस में सपा सांसद को जेल भी जाना पड़ सकता है इसकी अटकलें बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से किए गए खुलासे के बाद तेज हो गई हैं।संभल से सपा जियाउर रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग को बड़ी मात्रा में बिजली चोरी मिली है सपा सांसद के घर पर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिजली विभाग ने सूची जारी की है जिसमें उनके दो मंजिला घर में 16.5 हजार वॉट के उपकरण मिलने की बात कही गई इसके बावजूद उनके घर पर लगे बिजली मीटर की साल भर की रीडिंग जीरो थी।
Read more :Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में यात्रियों को मिलेगा मुफ्त रेल सफर? रेलवे ने दिया ऐसा जवाब कि…
बिजली चोरी में बुरे फंसे सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क

सपा सांसद के घर पर जिन बिजली उपकरणों की लिस्ट बिजली विभाग की ओर से जारी गई है उसमें उनके दो मंजिला घर में 83 बल्ब,3 एसी और 19 पंखे थे इसके अलावा फ्रीज,माइक्रोवेव,गीजर,जेनरेटर जैसे अन्य उपकरण भी चलाए जा रहे थे।जांच करने सपा सांसद के घर पर पहुंची बिजली विभाग टीम का कहना है कि,उनके घर पर 16,480 वॉट के उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
बिजली विभाग की टीम ने जांच में पकड़ी बिजली चोरी
आपको बता दें कि,संभल से सपा सांसद के घर पर बिजली बिल जीरो आने पर बिजली विभाग की एक टीम ने सपा सांसद के घर पर जाकर पहले बिजली का मीटर बदला था विभाग की टीम जब इन मीटरों की रीडिंग चेकिंग के लिए पहुंची तो उनको बड़ा अंतर नजर आया।बिजली विभाग ने आगे जब जांच की तो पाया कि,सांसद के घर में कम से कम 8 से 10 किलोवाट बिजली की रोजाना जरुरत है

जिस हिसाब में उनके घर में बिजली से चलने वाले उपकरण पाए गए जबकि उनके घर में सिर्फ 2-2 किलोवाट के दो मीटर लगे थे।इसके अलावा टीम की ओर से जब उनके घर में नया स्मार्ट मीटर लगाया तो पता चला सांसद के घर में साढ़े पांच किलोवाट की जरुरत है लेकिन बिजली चोरी करने के आरोप में घिरे सपा सांसद पिछले काफी समय से बिजली चोरी कर रहे थे।
Read more :Noida:प्ले स्कूल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा,डायरेक्टर देख रहा था लाइव Video पुलिस ने लिया एक्शन
संभल में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा एक्शन
हाल ही में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर सुर्खियों में आये संभल में इन दिनों बिजली विभाग कटिया मारकर लगातार बिजली इस्तेमाल करने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले रही है।संभल में बिजली चोरी मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है इस मामले में एसडीएम ने बताया बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर में भी बिजली विभाग ने जांच की है।