कैश के बाद सोना देखकर उड़े अधिकारियों के होश!

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Dheeraj Sahu: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के बिजनेस से जुड़े ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। जब्त की गई नकदी को गिनने के लिए इनकम टैक्स के अलावा कई अलग-अलग बैंकों के 80 लोगों की टीम लगी हुई थी जिसे गिनने में कुल 5 दिन लगे हैं। अभी भी धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उनके रांची स्थित आवास पर छापेमारी जारी है। दूसरी ओर ओडिसा से जुड़ी उनकी डिस्टिलरी कंपनी की संपत्तियों पर भी आयकर विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

read more: बिहार में जनसंख्या विस्फोट, कोई सड़क…स्कूल खाली नहीं-BJP विधायक

नकदी को ले जाने ट्रकों का सहारा लिया

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को धीरज साहू के पास से बरामद हुई नकदी को ले जाने के लिए कई ट्रकों का सहारा लेना पड़ा है। इस दौरान नोटों को गिनने में लगे कर्मियों को बैग और बोरों में नोटों को भरना पड़ा है। छापेमारी में अधिकारियों ने बोलंगीर के टिटलागढं शहर में एक निजी बैंक के तीन लॉकरों से 40 सोने के बिस्किट, हीरे जड़े हुए सोने के जेवरात और कई महत्तवपूर्ण कागज बरामद किए है।

ओडिशा में शराब का बड़ा बिजनेस

आयकर विभाग की टीम सूचना मिलने पर जब सांसद धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा तथा बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकानों पर पहुंची। साथ ही आयकर विभाग को यह भी सूचना मिली कि उनके रिश्तेदार भी उनके साथ मिले हुए है। छापेमारी में टीम को पता चला कि राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदारों के नाम पर ओडिशा में शराब का बड़ा बिजनेस है। वहां बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) नाम से बड़ा फर्म है। इस फर्म से जुड़े बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर डिस्टिलरी प्लांट में भी आयकर के अधिकारी पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त धीरज साहू से जुड़े रांची व लोहरदगा स्थित आवास में भी टीम पहुंची थी।

read more: एमपी-छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल

जानें कौन है धीरज साहू ?

धीरज साहू झारखंड के रहने वाले है। धीरज एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से है। वो दो बार कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए चुने जा चुके है। जब से आयकर विभाग की छापेमारी चालू है, तब से धीरज साहू सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव है। आज उन्होंने एपने फेसबुक से दो पास्ट किए है। साहू ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पहला पोस्ट अहले सुबह डाला, जबकि दोपहर 12 बजे के बाद उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, “हाथ थाम के चलो, मुस्कुराते चलो, भारत जोड़ते चलो।

5MIN 25 NEWS : अफगानिस्तान में आया भुखम्प | ब्रिटिश पीएम ने माफी मांगी || #msdhoni #vickykaushal
Share This Article
Exit mobile version