NZ vs AFG World Cup 2023: न्यूजीलैंड़ ने लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • NZ vs AFG World Cup 2023:

NZ vs AFG World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच 18 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया। न्यूजीलैंड टीम लगातार चार मैच जीतकर लय बरकार रखी है। अफगानिस्तान टीम के कप्तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

न्यूजीलैड़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रनो का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 34.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 139 रन बनाकर आलाउट हो गयी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने विश्वकप 2023 में लगातार 4 मैच जीत चुकी है। जो वर्ल्डकप 2023 का प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर पहले गेंदबाजी करने उतरी। अफगानिस्तान टीम की शुरुआत काफी ठीक रही। विकेट कीपर डेने कॉनवें और विल यॉंग ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। डेवेन कॉनवें 18 गेंद 3 चौक की मद्द से 20 रन बनाकर मुजीब-उर-रहमान का शिकार बने। कीवी टीम को पहला झटका लगा। विल यॉग 64 गेंद पर 4 चौके, 3 छक्के की मद्द से 54 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया। अजमतुल्लाह उमरजई ने इकराम अलीखिल के हांथों कैंच करवाया।

रॉचिन रवीन्द्र 41 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मद्द से 32 रन बनाकर अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बने। डैरी मिचेल 7 गेंद पर 1 रन बनाए। राशिद खान ने इब्राहिम जादरान के हांथों कैंच करवाया। इसके बाद विकेट कीपर टॉम लाथम और ग्लेन पिलिप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। टॉम लाथम ने 74 गेंद पर 3 चौके, 2 छक्के की मद्द से 68 रनों की शानदार पारी खेली। टॉम लाथम को नवीन-उल-हक ने बोल्ड किया। ग्लेन फिलिप 80 गेंद पर 4 चौके, 4 छक्के की मद्द से 71 रन बनाए। नवीन- उल- हक ने राशिद खान के हांथों कैच करवाया। मार्क चैपमैन 12 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के लगाकर 25 रन और मिशेल सेंटनर 5 गेंद पर 1 चौक लगाकर 7 रना बनाकर नाटआउट रहे।

Read more: Leo Film : Thalapathy Vijay की फिल्म रचेगी सबसे बड़ी ओपनिंग का इतिहास..

लक्ष्य का पीछा करने अफगानिस्तान टीम

न्यूजीलैंड की टीम द्वारा मिले 288 रनो के लक्ष्य का पीछा करने अफगानिस्तान की टीम ने महज 34.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 139 रन बनाकर टीम आलाउट हो गई। अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खाफी खराब रही। शुरुआती दौर में अफगानिस्तान की टीम को दो झटके जल्दी- जल्दी लग गये। विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज 21 गेंद पर, 1 छक्के की मद्द से 11 रन बनाकर मैट हैरी का शिकार बने। इब्राहिम जादरन 15 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 14 रन बनाए। टेंट बोल्ट ने मिचेल सेंटनर के हांथों कैंच करवाया।

रहमत शाह 62 गेंद पर 1 चौके लगाकर 36 रन रवींन्द्र रॉचिन का शिकार बने। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) 29 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 8 रन बनाए। लकी फर्ग्युसन ने मिचेल सेंटनर के हांथों कैंच करवाया। अजमतुल्लाह उमरजई 32 गेंद पर 2 चौक लगाकर 27 रन बनाए। टेंट बोल्ट ने टॉम लाथम के हांथो कैंच करवाया। मोहम्मद नबी 9 गेंद पर 1 चौके 7 रन बनाए। मिचेल सेंटनर ने क्लीन बोल्ड किया। राशिद खान 13 गेंद 8 रन, मुजीब-उर- रहमान 3 गेंद 4 रन बनाकर लकी फर्गुसन का शिकार बने। नवीन-उल-हक 1 गेंद 0 रन, फजलहक फारूकी 2 गेंद 0 रन बनाकर मिचेल सेंटनर का शिकार बने।

Read More: सर्किट हाउस में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि..

न्यूजीलैंड की टीम ने चटके विकेट

न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाज मिचेल सेंटनर और लकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट चटके। टेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटके। मैट हैरी और राचिन रवीन्ंद्र को भी 1-1 विकेट की सफलाता मिली।

अफगानिस्तान की टीम ने चटके विकेट

अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने 2-2 विकेट चटके। राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान को भी 1-1 विकेट की सफलाता मिली।

विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Share This Article
Exit mobile version