सर्दी में सुबह जमने लगता है खून, बढ़ रहे हृदयरोगी की संख्या, इतने कदम चलें रोजाना..

Mona Jha
By Mona Jha

HEALTH news : उत्तर प्रदेश में ठंड शुरू होते ही हृदय रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में यह संख्या बढ़ती है। ठंड में सुबह के वक्त उच्च रक्तचाप होता है। धमनियां सिकुड़ जाती है और खून के थक्के जमने लगते हैं। रक्त का प्रवाह रुक जाने से हृदय को आघात पहुंचता है। इसलिए हृदयरोगियों को हृदयाघात का खतरा हो जाता है।पूरे मामले को लेकर हार्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अतहर कमाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया।

Read more : Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी फर्जी खबर पब्लिश करने पर केंद्र सरकार ने जारी की एडवायजरी

हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी..

ठंड बढ़ने के साथ ही हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के हृदय विभाग में जनवरी के पहले सप्ताह में 60 एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। सर्दी के मौसम में यह संख्या बढ़ी है। सामान्य महीनों में अगर 50 से 60 लोगों की एंजियोप्लास्टी होती है तो सर्दी में यह संख्या 140 तक पहुंच रही है। खास बात यह है कि इसमें 40 फीसदी मरीजों की उम्र 40 वर्ष या उसके आसपास है।

Read more : अपने X हैंडल से उठा सकते है ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा,लेकिन क्या करना होगा?जानिए यहां….

हृदयरोगियों को हृदयाघात का खतरा..

हृदय रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, अगर थोड़ा एहतियात बरत लिया जाए तो इस खतरे से पार पाया जा सकता है। अतहर कमाल ने बताया कि ठंड शुरू होते ही हृदय रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में यह संख्या बढ़ती है। ठंड में सुबह के वक्त उच्च रक्तचाप होता है। धमनियां सिकुड़ जाती है और खून के थक्के जमने लगते हैं। रक्त का प्रवाह रुक जाने से हृदय को आघात पहुंचता है। इसलिए हृदयरोगियों को हृदयाघात का खतरा हो जाता है। सर्दी के महीनों में सामान्य महीनों के मुकाबले 70-80 तक हृदय रोगियों की संख्या बढ़ जाती है।

Read more : कब और कैसे कर सकेंगे आम श्रद्धालु 23 जनवरी से प्रभु Ramlala के दर्शन?जानिए,हर सवाल का जवाब यहां…

ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत..

जनवरी के पहले सप्ताह में लगभग 60 मरीजों की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। जिसमें 40 फीसदी मरीजों की आयु 40 वर्ष के आसपास है। इसलिए 25-30 वर्ष की उम्र में स्वास्थ्य का परीक्षण कराना शुरू कर देना चाहिए। साथ ही यह भी पता लगाना चाहिए कि कहीं उनके परिवार में मधुमेह, उच्च रक्तचाप या हृदय संबंधी अन्य बीमारियों से कोई ग्रसित तो नहीं रहा। अगर परिवार में पहले से यह बीमारियां हैं तो ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

Read more : कड़ी सुरक्षा के बीच Gyanvapi Masjid के वजूखाने की हुई सफाई

व्यक्ति को रोजाना 10 हजार कदम जरूर चलना चाहिए..

हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. आसिफ हसन ने कहा कि व्यक्ति को रोजाना 10 हजार कदम जरूर चलना चाहिए। अगर पैदल नहीं चल पा रहे हैं तो 45 मिनट व्यायाम जरूर करना चाहिए, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक काम करने के चक्कर में व्यक्ति न तो पैदल चल पा रहा है और न ही व्यायाम कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को तली-भुनी चीजों से परहेज करना चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version