पंजाब यूनिवर्सिटी में NSUI ने लहराया परचम…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लंबे समय के बाद NSUI ने शानदार वापसी की है। वही बता दे कि छात्रसंघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद के लिए जतिंदर सिंह ने धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्हें 3002 वोट मिले हैं। यूनिवर्सिटी के करीब 15693 छात्रों ने मतदान में हिस्सा लिया था।

Punjab University Election: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के जतिंदर सिंह ने 603 वोटों से प्रेसिडेंट सीट पर जीत हासिल की है। पिछले साल एबीवीपी से आए सीवाईएसएस के आयुष खटकर ने एबीवीपी के हरीश गुर्जर को 660 वोटों से हराया था। बता दे कि इस पार्टी ने पंजाब यूनिवर्सिटी में पहली बार चुनाव लड़ा है, और वाइस प्रेसीडेंट का पद हासिल करने में कामयाब रही। वहीं कैंपस विश्लेषक मान रहे हैं, कि NSUI की अकेले प्रधान पद पर चुनाव लड़ने की रणनीति के चलते जीत हासिल हुई। अध्यक्ष पद के विजेता बठ‍िंडा के पीएचडी स्कॉलर जतिंदर सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे खुश हैं। सभी छात्रों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बार मुझे पंजाब यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, यह मेरे लिए खुशकिस्मती है।

पिछली बार जश्न कंबोज ने की थी जीत हासिल…

स्टूडेंट काउंसिल में प्रधान पद पर वर्ष 2017 के बाद एनएसयूआइ ने कब्जा किया है। पिछली बार प्रधान पद पर जश्न कंबोज ने जीत हासिल की थी। उसके बाद वर्ष 2019 में सचिव पद से एनएसयूआई को संतोष करना पड़ा था। कन्हैया कुमार और कुंदन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को तोड़कर एनएसयूआइ ज्वाइन कराई।

सबसे ज्यादा इस कॉलेज में थे उम्मीदवार…

श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज (एसजीजीएससी), सेक्टर 26 में चार पदों के लिए सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पद के लिए चार, महासचिव पद के लिए चार और संयुक्त सचिव पद के लिए छह शामिल थे। पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी), सेक्टर 11 में चार पदों के लिए सबसे कम छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में दिलचस्पी…

पीयू न केवल अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए बल्कि अपने स्टूडेंट पॉलिटिक्स के लिए भी देशभर में जानी जाती है। इसमें छात्र नेतृत्व को बढ़ावा देने और छात्रों को उनके शैक्षिक अनुभव को आकार देने में आवाज देने की एक लंबे समय से परंपरा चली आ रही है। इसके अलावा ये छात्रसंघ चुनाव छात्रों के हितों का प्रतिनिधित्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसके चलते यूनिवर्सिटी के छात्र हर साल इन चुनावों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

पंजाब यूनिवर्सिटी अध्यक्ष चुनाव के नतीजे…

  • NSUI के जतिंदर सिंह को 3002 वोट मिले हैं।
  • CYSS के दिव्यांश ठाकुर को 2399 वोट मिले हैं।
  • ABVP के राकेश देसवाल को 2182 वोट मिले हैं।

पिछले साल एनएसयूआई दो पदों पर कब्जा करने में कामयाब रही थी, जिसमें हर्षदीप सिंह बाथ को उपाध्यक्ष और मनीष बूरा को संयुक्त सचिव चुना गया था। सचिव पद एबीवीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार प्रवेश बिश्नोई को मिला था।

Share This Article
Exit mobile version