“संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए NSG कमांडो को भी उतरना पड़ा”,बंगाल के हालात पर ममता दीदी पर बरसे BJP अध्यक्ष

Mona Jha
By Mona Jha

Sandeshkhali News : देश में होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल इन दिनों एक हॉट स्टेट बना हुआ है.बीते दिन पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेता रहे शाहजहां शेख के करीबी के घर से सीबीआई टीम को बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और विदेश निर्मित हथियार मिले हैं इसके बाद से पश्चिम बंगाल की ममत सरकार पर भाजपा नेता लगातार हमलावर बने हुए हैं.शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर जमकर हमला बोला है।

Read more :दबंगों ने गांव में बरपाया कहर,दर्ज रिपोर्ट वापस नही लेने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत

बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी BJP-नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,ममता दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया है.संदेशखाली में तालाशी के दौरान हथियारों का जखीरा मिला है.इससे समझ आता है कि ममता पश्चिम बंगाल में किस तरह से अराजकता फैला रही हैं.क्या ममता बनर्जी जनता को डरा धमका कर चुनाव जीतेंगी? ये ममता की बहुत बड़ी भूल है…जनता उनको इसका करारा जवाब देगी।इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीप नड्डा ने दावा किया कि,बीजेपी बंगाल में इस बार 35 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

Read more :सुनीता केजरीवाल ने संभाली पार्टी की बागडोर, रोड शो में बोली-“मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया”

ममता बनर्जी को लेकर हमलावर हुए जेपी नड्डा

आपको बता दें कि,पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं जहां संदेशखाली में देशी और विदेशी हथियारों की बरामदगी के बाद यहां की राजनीति पहले से ज्यादा गरमा गई है.संदेशखाली में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि,संदेशखाली ममता बनर्जी की निर्ममता और बर्बरता का संदेश चीख-चीख कर जवाब दे रही है.हमने देखा है कि,कैसे ममता बनर्जी की सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं….महिलाओं के सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिए गए जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर हमला किया गया।

Read more :‘कांग्रेस ने देशविरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया’महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

टीएमसी सांसद ने किया पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां तक कहा कि,संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा.इससे समझा जा सकता है कि,बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कैसे अराकता फैला रही है।वहीं जेपी नड्डा के दिए इस बयान पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने उनके ऊपर पलटवार करते हुए कहा है….जेपी नड्डा मायने नहीं रखते हैं,वे प्रभावी नहीं हैं…..जो अपना राज्य नहीं जीत सके…बंगाल की 294 में से सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र में शेख शाहजहां हैं,भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है… हम बस इतना कहना चाहते हैं कि इस मामले में कानून को अपना काम करने दें।

Share This Article
Exit mobile version