Devesh Chandra Thakur: बिहार के सीतामढ़ी से नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का विवादित बयान इस वक्त काफी तूल पकड़े हुए है। उन्होंने साफ कहा है कि वे पिछले 22 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने यादव और मुसलमानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। लेकिन अब वे इन समुदायों के लिए काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन जातियों से संबंधित है और उनके पास काम करवाने आता है, तो उसे चाय-नाश्ता जरूर कराएंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे।
सांसद बनने से पहले देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के सभापति थे। 25 अगस्त 2022 को उन्हें सभापति नियुक्त किया गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सीतामढ़ी से चुनाव लड़कर जीतने के बाद अब देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) ने सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है, उसके बाद सभापति की कुर्सी खाली हो गई।
Read more: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, 4 राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी
कुशवाहा समाज पर टिप्पणी
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि कुशवाहा समाज लालू यादव से खुश है क्योंकि उन्होंने इस समाज को 7 जो टिकट दिए। उन्होंने कहा, “यह तो स्वार्थी होना हुआ। आपके समाज से सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री हैं और उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मंत्री थे। आप समाज के बड़े नेता हैं। जब आपके समाज से कई उम्मीदवार खड़े होंगे तो सीतामढ़ी में आखिर क्या फर्क पड़ेगा? आप उन्हीं से काम करवाएंगे क्या? यह सोच गलत है।”
मुस्लिम और यादव समाज पर बयान
देवेश चंद्र ठाकुर ने मुस्लिम और यादव समाज के लोगों के प्रति अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति उनके पास आया था, जो कोई काम करवाना चाहता था। उन्होंने उससे पूछा कि क्या उसने लालटेन को वोट दिया था। व्यक्ति ने हां में जवाब दिया, तो ठाकुर ने कहा, “फिर भी आप मेरे पास आए हैं? आप किस सोच के साथ आए हैं?” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे अब इन समुदायों के लोगों का कोई काम नहीं करेंगे, केवल चाय-नाश्ता कराएंगे।
Read more: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम नहीं बल्कि यह है भारत का सबसे महंगा शहर, सर्वे में आ गया सामने
चुनाव परिणाम और विवाद
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जब यादव और मुसलमान वोट डालते समय तीर के निशान में पीएम मोदी का चेहरा देखते हैं, तो वे उनके लिए काम करते हुए लालू और लालटेन का चेहरा क्यों न देखें। उन्होंने कहा, “मेरे यादव और मुसलमान भाई, आइए जरूर, चाय पीजिए, मिठाई खाइए, लेकिन काम की बात नहीं कीजिए, क्योंकि मैं आपका काम नहीं करूंगा। मैं पहली बार यह कह रहा हूं और अब मैं यही करूंगा।”
आपको बता दें कि सीतामढ़ी सीट से जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने राष्ट्रीय जनता दल के अर्जुन राय को 51,356 वोटों से हराया था। देवेश चंद्र ठाकुर को 5,15,719 वोट मिले थे, जबकि अर्जुन राय को 4,64,363 वोट ही मिले थे। देवेश चंद्र ठाकुर के इस बयान के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।