बदल गया अब ‘भारत न्याय यात्रा’ का नाम,14 जनवरी से Rahul Gandhi के नेतृत्व में होगी शुरुआत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा की अभी शुरूआत नहीं हुई है यात्रा शुरू होने में अभी 10 दिन बचे हैं लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस की ओर से भारत न्याय यात्रा का नाम बदल दिया गया है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि,यात्रा को अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा कहा जाएगा.जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इससे पहले पार्टी की सफल भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि,सितंबर 2022 में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक यात्रा की थी जो जनवरी 2023 में समाप्त हुई थी.इसके बाद ही पार्टी महासचिवों,प्रभारियों,पीसीसी प्रमुखों और सीएलपी नेताओं की बैठक में ये महसूस किया गया कि,भारत जोड़ो यात्रा एक ब्रांड बन गया है जो लोगों के मन में बसा हुआ है,हमें इसे खोना नहीं चाहिए।

read more: Jitendra Awhad पर कार्रवाई ना होने पर जगतगुरू परमहंस ने दी वध करने की चेतावनी

छत्तीसगढ़ से गुजरेगी यात्रा

आपको बता दें कि,कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियां अब तेज कर दी गई हैं.ये यात्रा मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू होगी जो छत्तीसगढ़ से भी होकर गुजरेगी जहां कांग्रेस को इस बार अपनी सत्ता गंवानी पड़ी है.राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जाने वाली ये यात्रा छत्तीसगढ़ की कई लोकसभा सीटों को कवर करेगी हालांकि अभी यात्रा के फाइनल रोड मैप की तैयारी होनी बाकी है।पार्टी को उम्मीद है कि,इस यात्रा के बाद उनकी छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटें बढ़ सकती हैं।

कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति

दिल्ली में आज कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश,छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव भी शामिल हुए जहां सभी ने मिलकर 2024 चुनाव के लिए रणनीति और भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अपने-अपने सुझाव दिए।

छत्तीसगढ़ में 5-6 सीटों पर जीत का दावा

दिल्ली में हुई कांग्रेस की इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि,देश में सबसे ज्यादा न्याय की आवश्यकता है.मणिपुर न्याय के लिए तरस रहा है.रोजगार के लिए युवा तरस रहा है.किसान अभी भी न्याय के लिए तरस रहा है.महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं.पिछली बार राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए निकले थे इस बार न्याय के लिए निकल रहे हैं।छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस सिंह देव ने बताया कि,2024 लोकसभा चुनाव में सार्थक परिणाम आएंगे कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन दिखेगा.छत्तीसगढ़ में कम-से-कम 5-6 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि,राहुल गांधी की ये यात्रा छत्तीसगढ़ के 5 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी इसमें हम सभी लोग शामिल होंगे.प्रदेश में अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.भारत जोड़ो यात्रा की तरह पार्टी के लिए इस बार की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी सफल साबित होगी।

read more: केपटाउन में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात…

Share This Article
Exit mobile version