PhotoMath: पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे मैथ्स के सवाल से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते है. घरवाले इसी कारण बच्चों को ट्यूंशन लगवा देते है. कई बच्चे ऐसे भी होते है, जो ऑनलाइन क्लासेस लेते है. लेकिन आज देश तकनीकी के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ चुका है. स्मार्टफोन सभी के लिए एक ऐसा विक्लप हो गया है, जिसकी मदद से हर एक काम आसान हो गया है. इसलिए अब आपको मैथ्स के सवालों से परेशान होने की जरुरत नहीं है. गूगल एक खास तरह का ऐप लेकर आया है. मैथ्य प्रॉब्लम के लिए Photomath का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Read More: Sourav Ganguly और सीएम ममता की 30 मिनट की बैठक,सियासी गलियारों में कयासों ने पकड़ा जोर
ऐप स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन दिखाता
अब आप सोच रहे होंगे कि इससे किस तरह से सवालों के जवाब मिलेंगे, तो आपको बता दे कि यह एक स्मार्ट कैमरा कैलकुलेटर है, जो सिर्फ पिक्चर लेने से उसको सॉल्व करने में मदद कर सकता है. तो ऐसे में आप ट्रिग्नोमेट्री के मुश्किल सवालों को आसानी से सॉल्व करने का तरीका समझ सकते हैं. यह ऐप स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन दिखाता है.
गूगल ने Photomath App को एक्वायर किया
पिछले साल मार्च महीने में गूगल ने Photomath App को एक्वायर किया था. हालांकि अब इस ऐप को Google के App पोर्टफोलियों में शामिल किया है. अब इसे दुनियाभर के यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स मैथ्य प्रोब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे. इसमें Algebra, Geometry, Trigonometry, Statistics और calculus जैसे सब्जेक्ट के नाम शामिल हैं.
किस तरह करें ऐप को इस्तेमाल?
बताते चले कि इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है. Photomath app को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को मैथ्य प्रोब्लम की फोटो क्लिक करना होगा. इसके बाद ऐप अपना काम करना शुरू देगा और आपके स्टेप बाय स्टेप प्रोब्लम को सॉल्व करके बताएगा. गूगल के एजुकेशनल पोर्टफोलियों का विस्तार कर रहा है.
Read More: PM Modi के Kashmir दौरे से पहले आखिर कौन दे रहा स्थानीय लोगों को धमकी?