Udit Raj On PM Modi Speech: राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को आयोजित एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार भाषण दिया। उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़क्र करते हुए कहा, “अब मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।” पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत आतंकी हमलों पर चुप नहीं बैठेगा, हर हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी।
Read More: India Pakistan Conflict: ‘पानी रोका तो सांसें छीन लेंगे’ सीजफायर के बाद फिर पाक ने दी गीदड़भभकी
‘पाकिस्तान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन खून गर्म है। अब भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब तत्काल जवाब देने की नीति पर काम कर रहा है, और दुश्मनों को यह बात समझ आ गई है।
22 अप्रैल के हमले का 22 मिनट में लिया बदला
बताते चले कि, सभा में पीएम मोदी ने दावा किया कि 22 अप्रैल को हुए हमले का बदला मात्र 22 मिनट में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेनाओं ने मिलकर आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया ने देखा है कि जब सिंदूर बारूद बनता है, तो दुश्मन का क्या हाल होता है।” उन्होंने तीनों सेनाओं को खुली छूट देने की बात भी दोहराई।
उदित राज का पीएम मोदी पर कटाक्ष
पीएम मोदी के इस भाषण पर कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “फिल्म डायरेक्टर, उपन्यासकार और स्क्रिप्ट राइटर की अक्ल घास चरने गई थी क्या? मोदी जी ने कहा कि अब मेरी नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है। इस एक डायलॉग से फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती।” उन्होंने पीएम मोदी के बयान की तुलना एक स्क्रिप्टेड संवाद से की।
दूसरे पोस्ट में साधा व्यक्तिगत निशाना
उदित राज ने एक और पोस्ट में कहा, “मोदी जी, आपकी रगों में सिर्फ पानी है। खून और सिंदूर की बात मत करो तो अच्छा होगा। बहनों का सिंदूर आपकी सरकार की नाकामी के कारण बच नहीं सका।” उन्होंने यह टिप्पणी महिला सुरक्षा और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए की।
सेना को मिली खुली छूट
आपको बता दे कि, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने सेना को हर आवश्यक कार्रवाई के लिए पूरी स्वतंत्रता दी है। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो हर हमले का जवाब उसी भाषा में देने के लिए तैयार है।पीएम मोदी के इस भाषण ने जहां समर्थकों में जोश भर दिया, वहीं विपक्षी नेताओं ने इसे फिल्मी और भावनात्मक करार देते हुए सवाल उठाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में इस प्रकार की भावनात्मक अपीलों का क्या असर होता है।
Read More: Muhammad Yunus: बांग्लादेश में सियासी तूफान! अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का इस्तीफा तय?