अब घर बैठे ही उठाए रामलला की आरती का आनंद..

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News : Ayodhya में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दिव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की दिन जैस-जैसे नजदीक आ रही है, तैयारियां उतनी ही तेज होती जा रही हैं। वहीं काशी से ही हवन, पूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सामग्री अयोध्या जाएगी। वहीं रामजन्मभूमि में प्रतिदिन तीन बार भगवान रामलला की आरती होती है, जिसमें शामिल होने के लिए सीमित संख्या निर्धारित की गई है। वहीं रामलला की आरती में शामिल होने के लिए पास की Online और Offline व्यवस्था भी शुरू हो गई है, जिसके लिए लोग बड़ी संख्या में बुकिंग कर रहे हैं।

Read more : एक्टर रणबीर कपूर को ‘जय माता दी’ कहना पड़ा भारी!

लोग बड़ी संख्या में बुकिंग कर रहे..

वहीं रामजन्मभूमि में प्रतिदिन तीन बार भगवान रामलला की आरती होती है, जहां पहली आरती सुबह साढ़े बजे होती है, तो दूसरी आरती दोपहर बारह बजे और तीसरी आरती शाम साढ़े सात बजे होती है, इस आरती में शामिल होने के पास की व्यवस्था शुरू हो गई है। जिसके लिए लोग बड़ी संख्या में बुकिंग कर रहे हैं।

Read more : गणतंत्र दिवस की परेड से पंजाब की झांकी बाहर…

दुर्वेश मिश्रा ने बताया कि..

बता दें कि आरती पास के सेक्शन मैनेजर दुर्वेश मिश्रा ने बताया कि – ( रामलला की सुबह श्रृंगार आरती होती है, दोपहर को भोग आरती होती है और शाम को संध्या आरती है, इन तीनों आरतियों में वो श्रद्धालु जिनका पास बना हुआ है वो शामिल हो सकते हैं, उन्होंने बताया कि अभी आरती में एक बार में तीस लोग आ सकते हैं लेकिन भविष्य हिसाब से संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है, इसका प्रारूप बन सकता है।

Read more : 7 दिन तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान

कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना भी ज़रूरी..

आरती पास के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना भी ज़रूरी है, जिसको लेकर देवेश मिश्रा ने बताया कि -( “इसके लिए केवल चार डॉक्यूमेंट ही लगते हैं. इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट, इन चारों में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट श्रद्धालु को अपने पास रखना पड़ता है ताकि वो यहां आकर उसे दिखाकर अपना पास ले सके.” उन्होंने कहा कि भक्त आते हैं अपना पास बनवाकर ले जाते हैं, सुरक्षा को देखते हुए पास की संख्या को सीमित ही रखा गया है।

Share This Article
Exit mobile version