अब अपराधियों की खैर नही,CM Dhami ने अपनाया योगी मॉडल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttarakhand: दंगाइयों और गुंडों के लेकर सीएम योगी का एक्शन तो पूरे देश में सुर्खियों में रहता है. इसी राह पर अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी चलते हुए दिखाई दे रहे है. बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि कि सरकारी संपत्ति के नुकसान की पाई-पाई दंगाइयों से वसूली जाएगी. बता दे कि जिस तरह से काशीपुर से लेकर हल्द्वानी तक कार्रवाई हुई है वो इस बात का सबूत है कि सीएम धामी ने भी योगी माडल को अपना लिया है.

read more: मिशन 370 BJP का महामंथन,दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु

छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

अपराध करने वाले अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है. बताते चले कि 12 फरवरी को काशीपुर की कटोरताल चौकी क्षेत्र में फरदीन नाम के युवक ने बीएससी की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था. जिसकी वजह से युवती बहुत ही गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जब लोग एकजुट हुए तब जाकर कही उस छात्रा की जान बचाई गई. इस मामले के बारे में पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस फरदीन के घर पहुंची. उसके बाद उसका भी गिरा दिया गया.
आठ फरवरी को बनभूलपुरा में उपद्रवी हाथों में पत्थर लेकर पुलिस, निगम और मीडियाकर्मियों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे थे.

सरकारी संपत्तियो के नुकसान की भरपाई होगी

उपद्रियों का आतंक इस कदर बढ़ा कि आगजनी करते हुए थाने तक को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही पथराव भी किया, जिसमें करीब 300 लोग घायल हुए. करोडों रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा. इन सभी नुकसान को देखते हुए सीएम धामी ने ये साफ कह दिया कि हमलावरों से सख्ती से निपटा जाए.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी नुकसान करेगा, उसकी भरपाई उसी की संपत्तियों से होगी. वहीं इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने नौ फरार लोगों के पोस्टर चस्पा किए. इसके बाद टीम मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक के घर कुर्की को पहुंच गई. बर्तन से लेकर चौखटें तक यहां से जब्त की गई.

उत्तराखंड में अपराधियों पर सीएम धामी एक्शन लेने में जरा सा भी पीछे नहीं दिखाई दे रहे है. उपद्रवियों के हौंसले बुलंद होने की वजह से धामी सरकार ने फैसला लिया कि किसी भी घटना के बाद सख्त से सख्ती कार्रवाई ही होगी.

read more: तीसरे टेस्ट में India को झटका,Ashwin हुए बाहर,मिलेगा रिप्लेसमेंट या 10 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम?

Share This Article
Exit mobile version