पांचवें टेस्ट में अब Bumrah वापसी के लिए तैयार,किन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 3-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. ऐसे में इंग्लैड के लिए आखिरी मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है.भारत बनाम इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जायेगा.इसी बीच बुमराह की वापसी की खबर सामने आई है,अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से किसका पत्ता कटेगा?

Read More: साहब शराबियों से परेशान हूं बेटी की शादी में सुरक्षा दी जाए..पिता ने Police से मांगी सुरक्षा

बुमारह की वापसी से किसके लिए बढ़ी टेंशन?

बताते चले कि चौथे मुकाबले में आराम करने के बाद बुमराह पांचवे मुकाबले में वापसी करेंगे. वर्कलोड के चलते चौथे मुकाबले में बुमराह को आराम दिया गया था, लेकिन अब पांचवे मुकाबले में बुमराह वापसी कर रहे है. अभी तक बुमराह का इस सीरीज में खेले गए मुकाबले में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है. पिछले तीन मुकाबले में बुमराह 17 विकेट अपने नाम कर चुके है. ऐसे में अब बुमराह की वापसी के लिए आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को जगह बनाने होगी.

कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता

धर्मशाला की पिच की बात करें तो तेंज गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार साबित नहीं होगी. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीन सबसे तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला कर सकते है. अगर रोहित शर्मा तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरते हैं, तो ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है.

कैसी होगा पिच की मिजाज

धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान इसकी पूरी संभावना है कि पिच पिछले तीन मुकाबलों की तरह ही धीमे टर्न वाली हो सकता है. इस बात का दावा एक प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया है और अगर ये दावा सही होता है तो भारतीय स्पिनर्स को पिच से खासा मद्द मिल है और वो इस मुकाबले को अपनी झोली में कर सकते हैं.

एक और खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया के परफार्मेशन की बात करें तो स्क्वाड में बुमराह की वापसी के बाद उनका खेलना पक्का माना जा रहा है तो दूसरी तरफ आखिरी टेस्ट में भी एक खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है जिसका नाम देवदत्त पडिक्कल है. जिसको रजत पाटीदार की जगह मौका मिल सकता है.

5वें टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप/कुलदीप यादव.

Read More: Etah News: तोड़फोड़ कर हटाया गया अतिक्रमण,कस्बे में मची अफरा तफरी

Share This Article
Exit mobile version