शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका के जवाब में इलाहाबाद हाईकोर्ट से नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही बिग बी का नाम भी इस मामले में जुड़ा हुआ है।
HC Notice: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को नोटिस जारी किया गया है। केंद्र के वकील ने शुक्रवार को हाई कोर्ट को सूचित किया कि इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई कर रहा है, और ऐसे में तत्काल याचिका खारिज कर दी जानी चाहिए। दलील सुनने के बाद पीठ ने सुनवाई 9 मई, 2024 के लिए तय की। यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने एक अवमानना याचिका पर पारित किया। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह याचिकाकर्ता के प्रतिवेदन पर निर्णय लें।
केंद्र सरकार को मिला नोटिस…
इस मामले के याचिकाकर्ता ने कहा कि 22 अक्टूबर को सरकार को प्रतिवेदन दिया गया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया था।
Read more: हार्दिक को लेकर जय शाह का बड़ा खुलासा…
संरक्षण प्राधिकरण को याचिका…
पान मसाला का प्रचार कर रहे कलाकार शाहरुख, अक्षय और अदय देवगन तीनों ही पदम सम्मान से सम्मानित हैं। ऐसे में याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता मोतीलाल यादव का मानना है, कि उनका ये कदम युवाओं के लिए सही नहीं है। मोतीलाल यादव का ये भी कहना है, कि सितारों के ऐसा करने से लोगों भ्रमित हो रहे हैं। बीते अगस्त 2023 को हाई कोर्ट ने कैबिनेट सेक्रेटरी, चीफ कमिश्नर और उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को याचिका पर जवाब नही देने पर अवमानना का नोटिस जारी किया गया था।
बिग बी का भी आया नाम…
इस पर न्यायालय ने 24 अगस्त 2023 को कैबिनेट सेक्रेट्री व मुख्य आयुक्त, कंज्यूमर प्रोटेक्शन को अवमानना नोटिस जारी किया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसीटर जनरल ने 16 अक्टूबर के नोटिस की कॉपी पेश करते हुए बताया कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वहीं यह भी जानकारी दी गई कि अभिनेता अमिताभ बच्चन के करार समाप्त किए जाने के बावजूद उन्हें ऐड में दिखाने पर सम्बंधित पान मसाला ब्रांड को लीगल नोटिस भेजा है।