DeepFake पर सोशल मीडिया कंपनियों को जारी किया गया नोटिस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

DeepFake: DeepFake के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में आ गई हैं। आए दिन DeepFake के मामने बढ़ते जा रहे हैं। दिग्गज एक्ट्रेस और एक्टर भी इसके चपेट में आ चुके हैं। जिसको लेकर हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकारी अधिकारियों और प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के बीच एक मीटिंग अगले 3 से 4 दिनों के बीच होगी।

read more: WhatsApp में मिलेगा AI चैटबॉट का एक्सेस बटन, ये यूजर उठा पाएंगे फायदा

केंद्रीय मंत्री ने कहा

आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीटिंग की बात कहते हुए बोले कि इस मीटिंग में डीपफेक वीडियो के लिए नियमों और कैसे इसपर काबू पाया जा सकता है, इसपर सभी चर्चा करेंगे। आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि प्लेटफॉर्म डीपफेक के प्रसार से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय करने में विफल रहे तो सुरक्षित हार्बर प्रतिरक्षा की सुरक्षा कवच को रद्द कर दिया जाएगा। यानि सोशल मीडिया कंपनियों को जो छूट प्राप्त है उसे खत्म कर दिया जाएगा।

सोशल मीडिया कंपनियों को एक नोटिस भेजा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जो नोटिस भेजा हैं उसमें सभी प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों को एक नोटिस भेजा है जिसमें उनसे प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वीडियो पर एक्शन लेने और इसे हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा की कंपनियों ने नोटिस का जवाब दिया है और सभी इसपर काम कर रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने भी AI के गलत इस्तेमाल पर प्रकाश डाला था और मीडिया संस्थानो से लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि सरकार AI पर कानून बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और ओपन एआई के साथ भी इस विषय में बातचीत जारी है।

read more: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी किया ” जन- घोषणा पत्र- 2″, महिलाओं,किसानों और युवाओं के लिए किए बड़े ऐलान

सभी विचारों पर मंथन किया जाएगा

दरअसल, अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को दिए एक बयान में कहा कि सरकार ने जो नोटिस भेजा है उसपर कंपनियां कदम उठा रही है। लेकिन हमें लगता है कि कई और कदम उठाने होंगे और हम बहुत जल्द सभी प्लेटफार्मों की एक बैठक करने जा रहे हैं…शायद अगले 3-4 दिनों में सरकार बैठक करेगी। इस बैठक में सभी विचारों पर मंथन किया जाएगा और AI के गलत इस्तेमाल को कैसे कम किया जा सकता है, इसपर चर्चा की जाएगी। साथ ही AI कैसे इंसानो के लिए फायदेमंद रहे इसपर भी बातचीत होगी।

Share This Article
Exit mobile version