Loksabha Election 2024: फेमस यूट्यूबर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला का वाराणसी से लोकसभा चुनाव का नामांकन खारिज हो गया है.इससे पहले श्याम रंगीला ने एक वीडियो जारी कर वाराणसी प्रशासन पर उनका नामांकन न लेने का आरोप लगाया था जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे थे कि,वो वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन नामांकन पर्चा देखने से पहले ही मना कर दिया जा रहा है।
वाराणसी से श्याम रंगीला का नामांकन खारिज
आपको बता दें कि,कॉमेडियन श्याम रंगील समेत वाराणसी में कुल 32 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए हैं.पीएम मोदी के खिलाफ यहां से चुनाव लड़ने वाले अब केवल 7 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं.इसमें इंडिया गठबंधन और बसपा का उम्मीदवार भी शामिल है।हालांकि श्याम रंगीला ने अपना नामांकन खारिज हो जाने के बाद एक बार फिर प्रशासन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.उन्होंने कहा कि,इससे पहले काफी खुशी थी लोकतंत्र पर मेरा भरोसा बढ़ा था लेकिन जैसे 24 घंटे में जैसे खेल में रोमांच होता है वैसे ही चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को वाराणसी में खेल बनाकर रख दिया है।
नामांकन खारिज होने पर भावुक दिखे श्याम रंगीला
श्याम रंगीला ने कहा,मेरा नामांकन चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया है लेकिन मेरा सवाल है अगर रिजेक्ट ही करना था लो लिया क्यों और इतना नाटक क्यों किया गया?श्याम रंगीला ने बताया मेरे पास सारे कागजात पूरे थे प्रस्तावक भी थे लेकिन डीएम ने बताया डॉक्यूमेंट पूरे नहीं हैं आपने शपथ नहीं ली है….
मैंने उनसे कहा आपने शपथ नहीं दिलाई तो उन्होंने कहा,ये हमारा काम नहीं है।श्याम रंगील अपना नामांकन खारिज होने के बाद काफी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि,हमने रात में एफिडेविट बनवाया रात को 10 बजे हम डीएम ऑफिस गए जहां डीएम साहब ने कहा…ये यहां कैसे पहुंच गए पिकनिक स्पॉट है क्या?श्याम रंगीला ने बताया 2014 तक मैं पीएम मोदी का सपोर्ट करता था लेकिन उसके बाद चीजें बदलती गई.नामांकन खारिज होने पर मैंने आज लोकतंत्र की हत्या देखी है.भावुक होकर श्याम रंगीला ने कहा…मैंने डीएम साहब को धन्यवाद कहा है और वाराणसी की गलियों,यहां के लोगों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद।
वाराणसी में केवल 7 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
श्याम रंगीला समेत 32 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो जाने के बाद वाराणसी में 7 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकेंगे.इनमें कांग्रेस की ओर से अजय राय,बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी,अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश,राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी,युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार सहित 2 निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी और दिनेश कुमार यादव के नाम शामिल हैं।
Read More: ‘कमल का बटन दबाकर दिनेश प्रताप सिंह को जिताना है’ बोले ए.के. शर्मा