उत्तराखंड में बारिश से राहत नहीं, 6 जिलों में जारी हुआ yellow alert

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

देहरादून : बारिश में तबाही की मार झेल रहे उत्तराखंड को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। इसके साथ ही उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है । जिसमें प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गयी है ।

मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार , प्रदेश में भारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है , वही बाकी के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है । इसके साथ – साथ प्रदेश में कुछ दिनों से रूक – रूककर बारिश होने का सिलसिला जारी है।

READ MORE : आज लांच होगा देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत जान हो जाएंगे हैरान..

मैदानी इलाकों में गर्मी ने बढ़ाया पारा

इसके साथ ही प्रदेश के मैदानी इलाको में बीते पांच दिनों से उमस भरी गर्मी ने आम जन का हाल बिगाड़ रखा है । हालांकि, बारिश की वजह पर्वतीय इलाकों में गर्मी से राहत है ,इसके अलावा देहरादून में अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की गयी है । बीते रविवार को दून में अधिकतम तापमान 33.2 दर्ज किया गया है , जो सामान्य तीन डिग्री तक ज्यादा है ।

वही दोपहर के बाद तेज बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली थी । इसके साथ ही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, ऐसे में कई स्थानों पर जलभराव जैसी समस्या देखने को मिली है । इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि, ”चार अगस्त तक हल्की बारिश होने का अनुमान है । हालांकि अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने से उमस वाली गर्मी रहेगी”

READ MORE : पंजाब में BSF ने बरामद किया संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप …

NHIDL ने खतरे से किया इनकार

इसके अलावा बारिश की वजह से उत्तरकाशी हाईवे पर भूस्खलन देखने को मिला है । इस दौरान चट्टान का 10 से 15 मीटर का हिस्सा टूटकर नदी में जा गिरा है। इसकी वजह से सुरक्षा गैलरी को काफी नुकसान होने की भी संभावना है ।

हालांकि, NHIDL ऐसे किसी भी खतरे से इनकार किया है । इसके बावजूद यहां पर सिक्योरिटी उपाय करने की बात भी कही गई है । आपको बता दें कि, बीते हफ्ते सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर में दर्ज की गयी थी । एस हफ्ते में 256.7 MM बारिश दर्ज हुई है , जो की सामान्या से 324 फीसदी अधिक है ।

Share This Article
Exit mobile version