Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की घड़ी बेहद करीब आ गई है. भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई है. पार्टी के स्टार प्रचारकों का देश के अलग-अलग राज्यों में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार को धार देने के लिए देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मसूरी में आयोजित जनसभा में टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
Read more: आम चुनाव से पहले SC से नहीं मिली राहत!ED को जारी हुआ नोटिस,फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल
जेपी नड्डा का सीएम धामी ने किया स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पहुंचे,इस दौरान राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया. इसके सा ही महिला मोर्चा ओर से उन्हें माला पहनाया गया. इसके बाद वे सीधे मसूरी पहुंचे और उन्होंने टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनता से वोट मांगा. सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले देवभूमि को प्रणाम कर अपने संबोधन की शुरुआत की.
‘पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा’
जेपी नड्डा ने कहा कि, विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हम आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. कोरोना काल ने भारत की ताकत को सबने देखा है. लॉकडाउन लगाया, लोगों को बचाने का काम किया, वैक्सीन बनाई, दुनिया को नई राह दिखाई। देश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं. कई महामारी में वैक्सीन दशकों तक नहीं आई, लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन कम समय मे बनाकर मिसाल कायम की. डिजिटल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.
Read more: मुजफ्फरनगर पहुंची मायावती,चुनावी रैली के दौरान किए बड़े ऐलान
‘भारत के गांवों की तस्वीर बदल रही’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि भारत के गांवों की तस्वीर बदल रही है. मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में शौचालय, पानी, सड़क सुविधा मिल रही है. सड़कों का जाल बिछ रहा है. पहले गांवो में लोग पैदल चलते थे, लेकिन आज सड़क सुविधा से लोग जुड़े हैं. पहले लोग गंभीर बीमारी से इलाज नहीं करा पाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पांच लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य योजना दी है. भाजपा के संकल्प पत्र में अब 70 साल से ऊपर के लोगो को भी पांच लाख तक का उपचार देने का वादा किया है.
‘इंडिया गठबंधन में सारे भ्रष्टाचारी मिल गए’
जेपी नड्डा ने विपक्ष के संकल्प पत्र पर कहा कि विपक्ष में सबने अलग-अलग संकल्प पत्र बनाया, सभी मिल नहीं पा रहे हैं। इंडिया गठबंधन में सारे भ्रष्टाचारी मिल गए, कांग्रेस शासन काल में धरती से लेकर आसमान तक घोटाला किया। यूपी में गोमती रिवर घोटाला, लैपटॉप घोटाला किया, लालू ने जमीन के बदले नौकरी, चारा घोटाला किया, ममता बनर्जी सरकार में घोटाले हुए, सारे परिवार की पार्टियां हैं। इंडिया गठबंधन के कई नेता या जेल में हैं या बेल पर हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अबकी बार चार सौ पार को सफल बनाना है।
‘UCC लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य’
राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जनसभा को संबोधित किया.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं शहीदों की धरती को नमन करता हूं. उत्तराखंड को बेहतर और श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार काम कर रही है. यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है. नकल विरोधी कानून को संकल्प पत्र में स्थान दिया गया है. उत्तराखंड में तो हमने लागू कर दिया. दंगा विरोधी कानून बनाया है, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा, लेकिन कांग्रेस उसमे में भी राजनीति कर रही है.
उत्तराखंड के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं देंगे. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. हमें विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है, कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम का बहाना बनाती है. कांग्रेस को जनता पर विश्वास नहीं है. कांग्रेस देश और राज्य में हर अच्छे कार्य का विरोध करती है.
Read more: BJP के साथ नहीं जाएंगे लेकिन.. आकाश आनंद ने गठबंधन को लेकर दिए बड़े संकेत