ब्रह्मांड की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है- PM मोदी

Mona Jha
By Mona Jha

Article 370 : अनुच्छेद 370 की चर्चा देश से लगा कर विदेश तक है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। आर्टिकल-370 को निरस्त करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार के फैसले को वैध माना है। जिसके लेकर
लगातार पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कस रहे, इस बीच अनुच्छेद 370 के लेकर PM मोदी का भी एक बयान साने आया है जिसमें उन्हेनें कहा है कि ( अब ब्रह्मंड की कोई कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है।”

Read more : WhatsApp ने पेश किया Message Pin फीचर, जानें किस तरह से करेगा काम

सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि एक देश में किसी तरह से दो विधान नहीं चल सकते हैं”, आगे उन्होंने कहा कि “अनुच्छेद 370 का हटना किसी राजनीति से ज्यादा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए जरूरी था। जम्मू-कश्मीर में विकास और वहां के लोगों के आसान जीवन के लिए जरूरी था”।)

KGMU में डिजिटल ट्रांजैक्शन शुरू, क्रेडिट, डेबिट कार्ड और UPI होंगे मान्य || Prime Tv

धारा 370 हटाने पर पीएम मोदी ने कहा कि..

बता दें कि PM मोदी ने पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि ( “इसे कुछ परिवारवादियों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मुट्ठी में बंद कर लिया था, जम्मू-कश्मीर का आमजन न तो किसी स्वार्थ भरी राजनीति का हिस्सा है और न ही बनना चाहता है, वो अतीत की परेशानियों से निकलकर देश के आम नागरिक की तरह बिना भेदभाव के अपने बच्चों का भविष्य और अपना वर्तमान सुरक्षित करना चाहता है”)

Share This Article
Exit mobile version