Loksabha Election 2024: 18वें लोकसभा चुनाव को लेकर देश में इस समय चुनावी माहौल है. हर एक राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. राजनीतिक दलों की एक दूसरे पर बयानबाजी का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगामी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
सपा मुखिया ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप
अखिलेश यादव भाजपा पर निशाना तो साध ही रहे है, इसके साथ ही वे पार्टी पर बड़े-बड़े आरोप लगाते हुए भी दिखाई दे रहे है. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की चिंता यह है कि वह जा रही है. सपा प्रमुख ने मीडिया कर्मी से कहा कि आज की खबर तो आप जानते होंगे ना हम लोग दिल्ली आ रहे हैं और प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर जा रहे हैं तो सोचिए वह पहले से हो रखा है कि दिल्ली कौन आ रहा है दिल्ली से बाहर कौन जा रहा है आज की तारीख में. जहां तक करप्शन की बात है एक लंबी सूची है.
ED, CBI को लेकर भाजपा पर निशाना साधा
इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि हमें कोई चंदा नहीं दिया आपको चंदा क्यों नहीं मिला. यह नया अविष्कार हुआ है कि ED, CBI, और Income Tax को लगाईए और जितना चाहो उतना चंदा वसूल लो. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम आंकड़े निकालें तो तो पूरे ब्रह्मांड में इतना झूठ कोई नहीं बोला होगा जितना भारतीय जनता पार्टी ने ब्रह्मांड में झूठ बोला है.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले अखिलेश ?
जब मीडिया ने उनसे सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, “सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने से भारतीय जनता पार्टी की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. सरकार जो चाहे कर सकती है यह तो साबित हो गया है ना की हेमंत सोरेन जेल चले गए, अरविंद केजरीवाल जेल चले गए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा, “अगर विपक्ष के सभी लोगों पर आरोप है, और भारतीय जनता पार्टी जो उत्तर प्रदेश में लूट कर रही है, जिस तरीके से प्रदेश में भ्रष्टाचार कर रही है, क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं होगी.” उन्होंने कहा कि आज ही के दिन बीजेपी के विधायक के परिवार से महिला सदस्य के साथ पुलिस ने छेड़खानी की है, वह विधायक धरने पर बैठे हैं, बीजेपी इसको लेकर क्या कहेगी.
read more: आयकर विभाग ने फिर से थमाया Congress को नया नोटिस,चुनाव से पहले पार्टी की बढ़ी मुश्किलें