लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ : मोहनलालगंज कस्बे से सात दिन पहले बैखोफ चोरों ने पुलिस पिकेट से 70 मीटर पर स्थित अधिवक्ता के घर के बाहर खड़े ई रिक्शा को जंजीरो व ताले काटकर चोरी कर एक सुनसान प्लाटिंग में ले जाकर बैट्रियों समेत अन्य सामान चोरी कर ई-रिक्शा को लावारिस छोड़कर फरार हो गये थे। अधिवक्ता के पीडि़त बेटे ने पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों पर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन लापरवाह बनी मोहनलालगंज पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अज्ञात चोरों पर मुकदमा नही दर्ज किया। जिसको लेकर कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पीडि़त ई रिक्शा मालिक ने पूरे मामले की डीसीपी समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही है।
सुबह सोकर उठे अधिवक्ता के बेटे ने जंजीरे वा ताले टूटे…
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित सिविल लाइन मोहल्ले में वरिष्ठ अधिवक्ता काली शंकर चौरसिया अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीते सोमवार की देर रात बैखोफ चोर जंजीरों व ताले से बंधकर घर के दरवाजे पर खड़े उनके बेटे अमित चौरसिया का ई-रिक्शा उड़ा ले गये थे और फुलवरिया मोड़ के पास स्थित एक प्लाटिंग में ले जाकर उसमें लगी पांच बैट्रियां व अन्य सामान चोरी कर ई रिक्शा को लावारिस छोड़कर फरार हो गये थे। घटना के दूसरे दिन मगंलवार की सुबह सोकर उठे अधिवक्ता के बेटे ने जंजीरे वा ताले टूटे देख व ई रिक्शा गायब देखा तो चंद कदम पर स्थित पुलिस पिकेट में मौजूद पुलिस कर्मियों को सूचना दी।
जिसके बाद चोरी हुये ई रिक्शा की तलाश शुरू हुयी तो प्लाटिंग में लावारिस मिला और उसमें लगी बैट्रियां व अन्य सामान गायब था। जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। हालांकि घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर तलाशने की बजाय पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसको लेकर कस्बे के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
छह माह पहले भी दो ई-रिक्शा चोरी कर उड़ाई थी बैट्रियां…
मोहनलालगंज कस्बे में सक्रिय चोरों के हौसले बुलंद हैं। बैखोफ होकर चोरी की वारदातों को अजांम दे रहे हैं। लेकिन लापरवाह बनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दे रही है। जिसके चलते बैखोफ चोर दोबारा वारदातों को अजांम दे रहे हैं। 6 जून को बैखोफ चोरों ने पुलिस पिकेट से चंद कदम पर स्थित सर्वेश कुमार व गौतम कुमार के घर के बाहर खड़े ई-रिक्शे चोरी कर बैट्रियों समेत जरूरी सामान चोरी कर फुलवरिया मोड़ की प्लाटिंग में दोनो ई रिक्शो को लावारिस खड़ा कर फरार हो गये थे। दोनो ही चोरी की घटनाओं में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया, लेकिन चोरी की घटनाओं के खुलासे में नाकाम रही थी। कस्बे से बैखोफ चोर अब तक कई बाइकें भी चोरी कर चुके हैं।