‘JDU में सब कुछ ठीक’ विवाद की खबरों पर नीतीश का जवाब,गिरिराज सिंह ने लालू को बताया रणनीतिकार

Mona Jha
By Mona Jha
  • JDU की मीटिंग में क्या निकला हल?

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है.गिरिराज सिंह ने कहा कि,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे…लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है,पहला चक्रव्यूह अवध बिहारी को स्पीकर बनाना…..नीतीश कुमार उनके बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं,ये कुछ दिन के मेहमान हैं लालू जी अब उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे….नीतीश कुमार के पास एक रास्ता यही है कि,वो तेजस्वी को सीएम बना दें या फिर जेडीयू का आरजेडी के साथ विलय कर दें….उनके पास यही दो रास्ते हैं अगर वो इसमें से नहीं माने तो उनका जाना तय है।

Read more : Bigg Boss17: मुनव्वर ने मन्नारा को कही ऐसी बात…टूट गई दोनों की दोस्ती

‘जेडीयू एक है और एक रहेगी’

जगजाहिर है कि,जेडीयू में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं.जेडीयू में अंतर्कलह की खबरें सामने आ रही हैं.इस बीच पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए नीतीश कुमार दिल्ली भी पहुंचे हैं जहां उनसे ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि,ये एक सामान्य बैठक है जो हर साल होती है…वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी दिल्ली पहुंचकर बताया कि,ये जेडीयू की साल में एक बार होने वाली नियमित बैठक है…राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होती है नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं जेडीयू एक है और एक रहेगी।

Read more : तेज रफ्तार बाइक ने चचेरे भाइयों को मारी टक्कर

गिरिराज सिंह ने लालू यादव को बताया मुख्य रणनीतिकार

जेडीयू में अंतर्कलह की खबरों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर सफाई दे दी है कि,पार्टी में सब कुछ ठीक है.हर साल की तरह की इस साल भी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई है ललन सिंह के इस्तीफा देने की खबरें बकवास हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस मौके को पूरी तरीके से भुनाने के मूड में नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा है कि,लालू यादव मुख्य रणनीतिकार हैं तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए वो कुछ भी करेंगे.विधानसभा आरजेडी का है जो इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं…विधानसभा अध्यक्ष इसमें खेल करेंगे।

Read more : Bigg Boss17: मुनव्वर ने मन्नारा को कही ऐसी बात…टूट गई दोनों की दोस्ती

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

ये पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है इससे पहले भी वो बिहार के मुद्दों को लेकर सीएम को घेरते रहे हैं.गिरिराज सिंह ने जेडीयू में अंतर्कलह की खबरों को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेरा है वो यहीं पर नहीं रुके…..उन्होंने कहा कि,विधानसभा अध्यक्ष सदन में खेल करेंगे इसकी सारी रणनीति लालू यादव बना रहे हैं…वहीं नीतीश के एनडीए में शामिल होने के सवाल को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा उनके लिए एनडीए के दरवाजे बंद हो चुके हैं नीतीश ने जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव तक को नहीं बख्शा…ललन सिंह भी हटेंगे तो कौन सी बड़ी बात है नीतीश कुमार ने तो 3-3 राष्ट्रीय अध्यक्षों को हटाने का काम किया है।

Share This Article
Exit mobile version