नीतीश-NDA की पहली कैबिनेट बैठक,बजट सत्र की बदली तारीख..

Mona Jha
By Mona Jha

Bihar News : बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने के बाद नई सरकार का गठन हो गया है।नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदलकर बिहार की सियासत में बड़ा खेला कर दिया है। वहीं नीतीश कुमार और एनडीए की पहली बैठक में ये फैसला लिया गया है कि बिहार में 5 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा बैठक में चार और एजेंडा पर मुहर लगी है।

Read more : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार,पूछताछ के लिए आवास पर पहुंची ED की टीम

बता दें कि बिहार कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है यानी अब जब नीतीश कुमार विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से कहेंगे, तभी सत्र बुलाया जाएगा।

Read more : Nitish Kumar के पाला बदलने पर Congress की तीखी प्रतिक्रिया,गिरगिट से की नीतीश की तुलना

कुल 4 एजेंडा पर मुहर लगी..

बिहार में एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी। इनमें संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडे थे। सदन की कार्यवाही बुलाए जाने के लिए सीएम नीतीश को अधिकृत किया गया है। कोई डेट तय नहीं किया गया है। बजट सत्र 5 फरवरी को आगे बढ़ाया गया है। कुल 4 एजेंडा पर मुहर लगी है।

Read more : जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं..

यूपी को सबसे बड़ा बजट पेश करेगी..

वहीं अगर हम यूपी की बात करें तो यूपी विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसी सत्र में बजट आएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट में तोहफों की बारिश होगी। बताया जा रहा है कि इस बार सरकार यूपी को सबसे बड़ा बजट पेश करेगी, बजट का आकार करीब 7.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बजट में सरकार राष्ट्रवाद, विकास, नौजवान, महिला और किसान पर फोकस करेगी।

Share This Article
Exit mobile version