Jharkhand Assembly Elections: भारतीय जनता मोर्चा (BJM) के नेता और विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़ने की तैयारी कर रही है. सरयू राय (Saryu Rai) ने पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी मुलाकात की.
Read More: 46 साल बाद आज खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जानें किताना है खजाना?
नीतीश कुमार से मुलाकात
सरयू राय (Saryu Rai) ने शनिवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने लिखा, “पटना मुख्यमंत्री निवास में नीतीश कुमार के साथ भेंट हुई.इसके साथ ही उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी है कि जेडीयू और भारतीय जनता मोर्चा साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है.बता दे कि सरयू राय (Saryu Rai) पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य थे, लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को जमशेदपुर पूर्व सीट से हराया था और निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वर्तमान में जेडीयू बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.
Read More: शादी से पहले युवती की सच्चाई बताना युवक को पड़ा महंगा…?
सवाल और अटकलें शुरु
इस गठबंधन की घोषणा ने झारखंड (Jharkhand) के राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे पहला सवाल तो ये उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर झारखंड विधानसभा चुनाव सरयू राय (Saryu Rai) के भारतीय जनता मोर्चा के साथ मिलकर लड़ेंगे या फिर बीजेपी, जेडीयू, और बीजेएम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि सरयू राय ने बीजेपी से बगावत कर रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा था. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में सियासी दल किसके साथ चुनाव लड़ेंगे ?
Read More: UP में बाढ़ की स्थिति: शाहजहांपुर में जलस्तर कम, बरेली और पीलीभीत में हालात गंभीर..
सरयू राय का राजनीतिक सफर
सरयू राय (Saryu Rai) पूर्व में झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं और जमशेदपुर-पश्चिम सीट से भी विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2005 में पहली बार यहां से चुनाव जीता था. हालांकि 2009 में कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने उन्हें हराया था, लेकिन 2014 में वह फिर इस सीट से जीतने में सफल रहे थे.सरयू राय एक बार फिर जमशेदपुर पूर्व सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में सियासी दल किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और झारखंड की राजनीतिक परिदृश्य में क्या बदलाव आएंगे.
Read More: PM मोदी ने ट्रंप पर फायरिंग को लेकर जताई चिंता,सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट