Bihar में नीतीश कुमार ने फिर सबको चौंकाया,नाराजगी की खबरों के बीच बढ़ाया अशोक चौधरी का कद

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
ashok choudhary

Ashok Choudhary: बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां जेडीयू के प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के कद को पहले से बढ़ा दिया है।कुछ दिनों पहले अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आए अशोक चौधरी को सीएम नीतीश कुमार ने मिलने के लिए बुलाया था तो सियासी गलियारों में उनके नाराज होने की खबरें आ रही थी लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपने एक्शन से हमेशा सभी को चौंकाते रहे हैं ऐसी ही उन्होंने इस बार भी किया है।

Read More:Lucknow: काम के दबाव को लेकर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले-‘प्रवचन से नहीं, सुधार से होगा युवाओं का भला’

नीतीश कुमार ने बढ़ाया अशोक चौधरी का कद

बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी को नीतीश कुमार ने पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है।जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) की ओर से अशोक चौधरी की नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की गई है।पार्टी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को तत्काल प्रभाव से जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।

Read More:Mumbai में हो रही आफत की बारिश,मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद PM मोदी का Pune दौरा रद्द

अशोक चौधरी को नियुक्त किया पार्टी महासचिव

आपको बता दें कि,हाल ही में अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र को लेकर उन पर तंज कसा था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेडीयू नेता ने एक कविता के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र पर निशाना साधा था।उनके इस ट्वीट से बिहार में राजनीतिक माहौल गरमा गया था इससे पहले भी अशोक चौधरी ने भूमिहारों को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था कि,मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं लोकसभा चुनाव हुए तो यह लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़कर भाग गए थे।

एक ट्वीट के बाद गरमाया था सियासी माहौल

हालांकि उनके इस बयान से जेडीयू ने किनारा कर लिया था और इसको उनका निजी बयान बताया था पार्टी ने अशोक चौधरी को इस पर नसीहत भी दी थी।वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने एक्स पर एक कविता लिखी जिसको नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र से जोड़कर देखा गया इसमें उन्होंने लिखा कि,बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।

Read More:Bokaro में स्टील प्लांट से चली ट्रेन 2 हिस्सों में बंटी,वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित

एक-दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना “छोड़ दीजिए” बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना छोड़ दीजिए। गिने-चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए। एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए।अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, छोड़ दीजिए।

Share This Article
Exit mobile version