नीतीश कुमार ने I-N-D-I-A का संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया,मल्लिकार्जुन होंगे अध्यक्ष

Mona Jha
By Mona Jha

India Bloc Meeting: लोकसभा चुनावों की बात करें तो आज इंडिया गठबंधन की सबसे अहम बैठक हुई, जिसमें विपक्ष के 14 पार्टियों के नेता शामिल रहें, इसके अलावा इस बैठक में कई महत्वपूर्ण और बड़े फैसले लिए गए। वहीं बैठक पूरी होने के बाद मंत्री संजय झा का बड़ा बयान आया सामने आया है, जिसमें उन्होनें बताया है कि- CM नीतीश को संयोजक बनाने का कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया था, लेकिन नीतीश कमार ने आग्रह ठुकरा दिया और कहा कि- ” कांग्रेस का ही चेयरपर्सन बने।

Read more : छात्राओं ने प्रदर्शनी में Ram Mandir के इतिहास को दर्शाया

विपक्षी दलों के नेताओं ने डिजिटल माध्यम से बैठक की और गठबंधन के विभिन्न पहलुओं तथा अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की।इंडिया अलायंस की जूम मीटिंग में नीतीश कुमार के साथ जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे।

Read more : पश्चिम बंगाल में पालघर जैसी घटना,साधुओं को पीटने पर BJP का ममता सरकार पर वार!

नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार..

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया, INDIA गठबंधन की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था, इसे उन्होंने ठुकरा दिया, सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर आम सहमति बन गई। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

Read more : धार्मिक शहरों के बारे में जानने की लोगों में बढ़ी इच्छा, Ram Mandir ने पर्यटकों की बढ़ाई जिज्ञासा

बैठक में ममता, अखिलेश-उद्धव नहीं हुए शामिल..

वहीं लोकसभा चुनाव में BJP को टक्कर देने के लिए बने 28 दलों के गठबंधन की शनिवार को अहम बैठक हुई, इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के CM नीतीश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए, बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव और शिवसेना (उद्धव गुट) चीफ उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए।

Share This Article
Exit mobile version