Nitish Kumar ने PM मोदी से की मुलाकात,राजनीतिक गलियारों में मची खलबली

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरणों के लिए मतदान समपन्न हो चुके है. अब कल नतीजे घोषित किए जाएंगे.पूरे देश की निगाहें इस समय नतीजों पर टिकी हुई है. नतीजे आने से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे है. नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचते ही राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे है.

Read More: नतीजों से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,EC राजीव कुमार ने बताया ‘642 मिलियन मतदाताओं ने रिकॉर्ड बनाया’

बीते दिनों क्या बोले थे तेजस्वी यादव ?

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सातवें चरण के मतदान से ठीक पहले एक बात कही थी,उन्होंने कहा था कि ‘हमारे चाचा (नीतीश कुमार) पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला 4 जून के बाद ले सकते हैं.

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात की

अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली क्यों गए है. दरअसल,सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. दोनों की मुलाकाता के बाद यह भी कहा जा रहा है कि बिहार के लिए कुछ बड़ा फैसला हो सकता है.

Read More: नतीजे आने से पहले Akhilesh Yadav का मोदी सरकार पर जुबानी हमला,इन मुद्दों पर घेरा..

एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

बताते चले कि चर्चा है कि आज नीतीश कुमार एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी यहां मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार इस दौरान 4 जून को आने वाले परिणाम पर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा बिहार की कई विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं. एग्जिट  पोल आने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा के संबंध में जदयू नेताओं ने कहा कि यह पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत है. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बन रही. इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? मुख्यमंत्री ने इस पर सिर्फ इतना कहा कि – बनेगी, जरूर बनेगी.

बिहार में 40 सीटों पर घमासान

गौरतलब है कि बिहार में 40 सीटों पर घमासान मचा हुआ है. एनडीए ने पिछली बार 40 में 39 सीटें जीती हैं. एक्जिट पोलों में इस बार एनडीए को बहुमत से अधिक सीटें जरूर मिलती नजर आ रही हैं लेकिन बिहार में एनडीए को कुछ सीटों पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, ऐसी संभावना एक्जिट पोल में दिखाई गयी है. बता दें कि जदयू ने अधिकतर सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को ही टिकट थमाया था. अब परिणाम का इंतजार पार्टी को भी बेसब्री से है. सीएम नीतीश कुमार ने काफी मजबूती से चुनाव प्रचार भी किया था.

Read More: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी,15 लोगों की मौत

Share This Article
Exit mobile version