नितिन गड़करी बड़ा बयान, जल्द होगा 15 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल का दाम

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • पेट्रोल

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर जनपद के प्रतापगढ़ में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का किसान अब अन्नदाता ही नही उर्जादाता भी बनेगा। उन्होंने देश के विकास के साथ किसानों को लेकर भी चर्चा किया। गड़करी ने कहा कि मैं अगस्त महीनें मे टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को लांच करने जा रहा हूं। यह सभी गाड़ी किसान की तरफ से तैयार की गयी है। जनसभा को संबोधित करते हुए गड़करी ने कहा कि अब देश वासियों को पेट्रोल 15 रुपये प्रतिलीटर के दाम पर मिलेगा।

इथेनांल पर चलेगी गाड़ीः

किसान को ओर से तैयार की गई गाडी इथेनांल पर चलेंगी। वह पेट्रोल के फार्मूलें को समझाते हुए बताया कि 60 प्रतिशत इथेनांल, 40 प्रतिशत बिजली, अगर इन सबका एवरेज पकड़ा जायेगा तो पेट्रोल का भाव 15 रुपये प्रतिलीटर के दाम को होगा। उन्होंने ने कहा कि देश में 16 लाख करोड़ का इंपोर्ट है। सरकार का इरादा वाहन उद्योग के कारोबार को बढ़ाने के लिए 15 लाख करोड़ रुपये करने का है। बताया कि अभी वाहन उद्योग का कारोबार 7.5 लाख करोड़ है। गड़करी ने कहा कि अब देश में आटो रिक्शा से लेकर कार तक गाडियां इथेनांल से चलेंगी।

Read more: खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोलीमार हत्या, पुलिस फोर्स तैनात

कांग्रेस पर साधा निशानाः

राजस्थान के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते नितिन गड़करी ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में इतने सालों तक शासन किया, लेकिन देश से फिर भी गरीबी दूर नही हो पाई। जबकि कांग्रेस ने ही गरीबी हटाओं का नारा दिया था। मगर उनका यह नारा सफल नही रहा। इसके अलावा गड़करी ने कहा कि कांग्रेस ने देश की तो गरीबी दूर नही कर पाई लेकिन वह अपने लोगों की गरीबी दूर कर दी थी।

10 करोड़ बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौकाः

नितिन गड़करी ने दावा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ है, 4.5 करोड़ युवाओ को रोजगार मिलेगा। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की तरफ से सबसे ज्यादा सरकार को जीएसटी अदायगी करती है। अब सरकार अब इस इंडस्ट्री को15 लाख करोड़ की बनायेगी। इससे 10 करोड़ लोगों जॉब मिलेगा।

Share This Article
Exit mobile version