मध्यप्रदेश संवाददाता : आशु दुबे
मध्यप्रदेश : विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को रहली पहुंची यात्रा का स्वागत किया एवं सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर हितलाभ वितरण किया गया।इस अवसर पर नगरवासियों को विकसित भारत में योगदान देने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही साथ आवास योजना के हितग्राहियों को तीसरी किस्त का वितरण भी किया गया।
Read more :राम मंदिर,CM योगी और STF चीफ को मिला बम से उड़ाने की धमकी
Read more : PM मोदी सहित इन नेताओं ने देशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है..
संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा हर योजना और विकास के मामले में नंबर वन रहेगी जो योजना चल रही है और जो आगे योजनाएं चलने वाली हैं सभी योजनाओं में रहली विधानसभा मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में अव्वल रहेगी गोपाल भार्गव की आखिरी रक्त की बूंद भी क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित रहेगी आगे संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा कि बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मंत्री पद अब नहीं रहा अब आगे क्या होगा तब मैं उनसे एक ही बात कहता हूं कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है।
पद तो आते-जाते रहते हैं मेरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 18 साल व इससे दो या तीन साल बढ़ी उम्र के युवा पीढ़ी ने हमें मंत्री पद पर ही देखा है इसलिए थोड़ा अजीब तो लगे हैं भार्गव ने धीरे धीरे स्वरों में कहा की चिंता करने की जरूरत नहीं है हम पद पर रहे चाहे ना रहे हमारा नाम ही काफी है हम प्रदेश के या देश के किसी भी नेता, अधिकारी ,कर्मचारी को काम के लिए हमारा नाम ही बता दें तो काम हो जाएगा कोई बड़ी बात नहीं है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं ..