NIA Attack: पश्चिम बंगाल में पहले ईडी की टीम पर हमला हुआ था,जिसके अब एनआईए की टीम हमला हुआ है. भूपतिनगर ब्लास्ट केस में आरोपियों को गिरफ्तार करने गई एनआईए की टीम पर हमला किया गया है. काफी लंबी खोजबीन के बाद दो मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है. आज एनआईए की टीम पर हुए हमले को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है.
read more: AAP का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, “रैली के लिए मांगी इजाजत तो जवाब में मिली गाली”
सीएम ममता ने जांच एजेंसी पर उठाए सवाल ?
बता दे कि सीएम ममता ने जांच एजेंसी पर ही सवाल उठा दिया.उन्होंने जांच एजेंसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “उन्होंने आधी रात को छापा क्यों मारा? क्या उनके पास पुलिस की अनुमति थी?” उन्होंने कहा, “स्थानीय लोगों ने उसी तरह से प्रतिक्रिया दी जिस तरह से किसी अन्य अजनबी के आधी रात को जाने पर देते हैं.” ममता ने कहा, “क्या वे चुनाव से ठीक पहले लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं? बीजेपी क्या सोचती है कि वे हर बूथ एजेंट को गिरफ्तार करेंगे? एनआईए को क्या अधिकार है जो वे बीजेपी का समर्थन करने के लिए ये सब कर रहे हैं.” उन्होंने ने इसे, “गंदी राजनीति” करार दिया.
सीएम ममता ने क्या कहा ?
ममता बनर्जी ने जांच एजेंसी द्वारा पार्टी एजेंट को गिरफ्तार किए जाने के मामले पर कहा, “मैं एनआईए द्वारा हमारे एजेंट की गिरफ्तारी की निंदा करती हूं और पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में महिलाओं पर उनके हमले की भी निंदा करती हूं. इसी तरह नंदीग्राम को लूटा गया. उस दिन आपने पुलिस अधिकारियों को बदल दिया और आपने लोड शेडिंग कर दी. यह एक चॉकलेट बम मामला था और वे चुनाव से पहले उन लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. मैं इसकी निंदा करती हूं.”
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा ?
आज एनआईए की टीम पर हमल को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कभी ED, NIA, CBI पर अटैक होता है. हम इसकी निंदा करते हैं. गुंडे सरकार की मदद से हमले करते हैं.” कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमले क्यों हो रहे हैं? अगर एजेंसी से दिक्कत है तो कोर्ट में जाना चाहिए. पुलिस को जांच टीम को सुरक्षा देनी चाहिए.” कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा, “दीदी की अगुवाई में बंगाल के गुंडे अटैक करते हैं.”
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने क्या कहा ?
भूपतिनगर में जांच के दौरान NIA अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “पश्चिम बंगाल के नागरिक होने के नाते हमें शर्मिंदगी हो रही है, कुछ दिन पहले हमने देखा था जब ED के अधिकारी आए थे तब भी उनपर हमला हुआ था। आज NIA के ऊपर हमला हुआ… आज जो हुआ है उसकी ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेनी होगी…”
अमित मालवीय ने स्थानीय पुलिस पर लगाया साजिश का आरोप
पश्चिम बंगाल में ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर भी हमले की घटना सामने आई है. जिसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने राज्य की टीएमसी सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के संभव नहीं है. बंगाल के सभी अपराधियों शाहजहां शेख से लेकर अनुब्रत मंडल तक, सभी को टीएमसी का संरक्षण प्राप्त है.’
read more: ‘महंगाई और बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया’ जयपुर से Sonia Gandhi का मोदी सरकार पर वार