Tamilnadu में NIA का बड़ा एक्शन प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 11 ठिकानों पर एकसाथ की छापेमारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
NIA

NIA Raid On Hizb Ut-tahrir: दुनिया भर के कई देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर में बड़ी संख्या में लोगों का ब्रेनवॉश कर भर्ती करने के मामले में तमिलनाडु में आज राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है।एनआईए की टीम ने संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक साथ 11 जगहों पर छापेमारी की एनआईए (NIA) की ओर से यह छापेमारी आईएसआईएस आतंकियों और टेरर फंडिंग को लेकर की जा रही भर्तियों को लेकर की गई है।

Read more: CM Yogi का सख्त निर्देश! खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई, सभी होटल-रेस्टोरेंट की होगी जांच

आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन

एनआईए ने इस मामले में 22 सितंबर को हैदराबाद में सैदाबाद के शंखेश्वर बाजार में एक रिहायशी अपार्टमेंट में रेड मारकर तलाशी अभियान चलाया था एनआईए की ओर से यह तलाशी अभियान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्ध सदस्य रिजवान अली की गिरफ्तारी से जुड़ी हुई थी रिजवान अली को आतंकी हमलों के दौरान बनाए जाने वाले विस्फोटक को तैयार करने में विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है।

Read more: Kangana Ranaut के बयान पर सियासी घमासान…मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया,मानसिक दिवालियापन का शिकार

दिल्ली की स्पेशल सेल ने किया था रिजवान को गिरफ्तार

आपको बता दें कि,दिल्ली निवासी रिजवान अली को 9 अगस्त को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि,रिजवान देश के कई शहरों में बड़े हमले की साजिश रच रहा था। शंखेश्वर बाजार में ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रेड की यह कार्रवाई रिजवान से पूछताछ के बाद की गई। पूछताछ में रिजवान ने हैदराबाद में अपने रहने की जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि,वह कपड़ा व्यापारी की आड़ में लगभग 6 महीने से वहां रह रहा था और अपार्टमेंट में रहकर वह आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

हिज्ब-उत-तहरीर पर कई देशों ने लगाया प्रतिबंध

हिज्ब-उत-तहरीर एक आतंकी संगठन है जिसके ऊपर कई देशों ने अपने यहां प्रतिबंध लगाया है इस संगठन की स्थापना 1952 में यरुशलम में हुई थी जिसका मुख्यालय लंदन में स्थित है। संगठन का नेटवर्क यूरोप और दक्षिण एशिया समेत कई अलग-अलग क्षेत्रों में फैला हुआ है इंडोनेशिया में इस संगठन की अच्छी पकड़ है संगठन का उद्देश्य एक इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना करना और संगठन में लोगों का ब्रेनवॉश करके भर्ती करना है।

Read more: UP टू Maharashtra एनकाउंटर पर सियासी बयानबाजी तेज…बदलापुर यौन शोषण मामले में आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर मचा बवाल

दुनिया के 50 देशों में फैला है नेटवर्क

रिपोर्ट्स की मानें तो हिज्ब-उत-तहरीर का बड़ा नेटवर्क है जो करीब दुनिया के 50 देशों में फैला है 10 लाख से ज्यादा दुनियाभर में इसके सदस्य हैं। संगठन के सदस्य चीन, रुस, इंडोनेशिया, तुर्की, अरब, बांग्लादेश और जर्मनी में फैले हुए हैं।कई देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां यह मानती हैं कि, हिज्ब-उत-तहरीर संगठन अन्य धर्मों के युवाओं का पहले इसके बाद उन्हें दूसरे धर्म की युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने की ट्रेनिंग देता है। संगठन के ऊपर भड़काऊ भाषणबाजी से युवाओं को उकसाने और उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग देने का समसय-समय पर आरोप लगता रहा है धर्म परिवर्तन करवाता है।

हिज्ब-उत-तहरीर पर आरोप है कि यह संगठन अन्य धर्मों के युवाओं का धर्म परिवर्तन कराता है और फिर उन्हें दूसरे धर्म की युवतियों को प्रेम जाल में फंसाने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा, संगठन पर भड़काऊ भाषण देकर युवाओं को उकसाने और उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग देने के भी आरोप हैं। साथ ही, इस संगठन पर लोगों का ब्रेनवॉश करके आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का भी आरोप है।

Read more: Lucknow News: सरोजनी नगर में पांचवी की छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप, घर के बाहर फेंक कर भागे दरिंदे

Share This Article
Exit mobile version