NHM MP CHO Recruitment 2023: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHP) पदों पर निकली वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • NHM MP CHO Recruitment 2023:
  • एचएम एमपी में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 980 पदों पर निकली भर्ती।
  • 20 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • भर्ती में चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

NHM MP CHO Recruitment 2023: अगर आप स्वास्थ्य विभाग की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) मध्य प्रदेश की ओर से ” कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ” (CHP) के 980 पदों की वैकेंसी निकली है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ओर से इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार एनएचएम, एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

Read More: यूपी में अपराध चरम पर है और महिला का होता हैं उत्पीड़न- त्रिलोक त्यागी

पद

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ” (CHP)- 980

शैक्षिक – योग्यता

इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी (नर्सिंग), पोस्ट बीएससी (नर्सिंग), जीएनएम, बीएएमएस में से कोई डिग्री होनी चाहिए।

Read More: मास्टर माइंड के इशारों पर व्यापारी का अपहरण, 6 करोड़ की मांगी फिरौती

आयु- सीमा

एनएचएम एमपी की ओर ” कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ” (CHP) पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। आयु की गणना 1 सितबंर 2023 से की जाएगी।

चयन- प्रक्रिया

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ” (CHP) पदों पर उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Prelims) ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारो पोस्टिंग दी जाएगी।

वेतनमान

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ” (CHP) पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 28700 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि 15 हजार (अधिकतम) तक देय हो सकती है।

Read More: स्मृति ईरानी ने अमेठी के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए गृहमंत्री और रेलमंत्री को लिखा पत्र

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवार nhmmp की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाएं।
  • ‘नोटिफिकेशन’ टैब पर क्लिक करें।
  • वैकेंसी विकल्प पर जाएं।
  • उम्मीदवारों को विज्ञापन के सक्रिय होने पर नीचे दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
Share This Article
Exit mobile version