NHAI Recruitment 2025: नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एनएचएआई के 30 पदों पर भर्ची निकाली गई है। इसकी जानकारी एक नोटीफिकेशन जारी कर दी गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वो आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि इस आवेदन के प्रोसेस की शुरुआत भी की जा चुकी है। जिसके चलते कैंडिडेट्स 23 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
बताते चलें कि, इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों को अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के पद नौकरी मिलेगी। जिसके चलते इस बात की सलाह दी जा रही है कि इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें।
Read more: UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून आंसर की जारी, ऐसे करें चेक…
इसके लिए जरूरी योग्यताएं जानिए?

आपको बता दें कि, पंजीकरण के लिए आवेदक को सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पास फील्ड में 6 साल काम करने के अनुभव भी बेहद जरूरी है। जिन कैंडिडेट्स के पास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट में काम करने का अनुभव होगा उन्हें ज्यादा मौका मिलेगा.
कितनी होगी सैलरी?

वहीं दूसरी तरफ, इस पद के लिए सैलेरी की बात करें तो आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के तहत 78800 रुपये से लेकर 209200 रुपये तक महीने का वेतन मिलेगा।
Read more: CUET UG 2025 Result: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म! CUET UG का रिजल्ट आया, देखें पूरा स्कोर
ऐसे करें आवेदन….
- सबसे पहले उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद “Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Current Jobs” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक को खोलें।
- अब “Apply Now” या “अभी आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन शुरू करने से पहले उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें ईमेल आईडी आदि की आवश्यकता होगी।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यानपूर्वक जांच लें और फिर सबमिट करें।
- आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, फॉर्म को डाउनलोड करें।
- अंत में, आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।