नवविवाहिता की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने की कार्यवाही की मांग

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल

हाटा/कुशीनगर: सरकार एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है। वहीं दुसरी तरफ आज भी बेटियां दहेज के बलिबेदी पर चढ रही है। आपको बताते चलें कि महाराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र के मोहनजोत निवासी भगवान दास ने हाटा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। हाटा कोतवाली के हनुमान नगर पैकौली में बीती रात सासु, पति, जेठ, जेठानी ने मिल कर एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को फंदे पर झुलाकर मौत को रहस्यमयी बनाने का काम किया है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलने पर नवविवाहिता के पिता ने दहेज की डिमांड पूरी न कर पाने के चलते हत्या का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर एडीशनल एसपी क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर मातहतों को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। रविवार को स्थानीय नगर के हनुमान नगर पैकौली में 23वर्षीय नवविबाहिता पुनम उर्फ गायत्री का शव रहस्यमयी परस्थितियों में फंदे पर झुलते हुए मिला।

Read More: सावन के प्रथम सोमवार को प्राचीन मनकामेश्वर में उमड़ी भीड़, हर तरफ हर-हर बम-बम की गूंज

मृतका के पिता महाराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव मोहनजोत निवासी भगवानदास ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री पुनम की शादी 2 मई 2023 को कोतवाली क्षेत्र के हनुमान नगर पैकौली निवासी बाके बर्नवाल के पुत्र बिपीन के साथ धुमधाम के साथ यथास्थिति दान दहेज देकर किया था, परंतु शादी के बाद से ही दहेज की मांग लड़के पक्ष के तरफ से होने लगा, जिसके चलते पुनम परेशान रहती थी और हम लोगों की आर्थिक स्थिति को देख कर कभी कुछ कहती नही थी।

शनिवार की रात सासु द्रोपती देवी, पति विपीन, जेठानी पूनम, सुनीता व आदि ने मिलकर रास्ते से हटाने के लिए मेरी बेटी पूनम को कमरे में बंद कर फंदे से लटका कर मार डाला। रिस्तेदारो के माध्यम से इस घटनाक्रम की जानकारी मिली। इस घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी रितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया। तहरीर मिलते ही पुलिस ने उपरोक्त के बिरुद्व मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

Share This Article
Exit mobile version