कंपाइन मशीन की चपेट में आने से नव विवाह की मौत…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

ओरैया रिपोर्टर : जाहिद अख्तर

ओरैया : औरैया भाई दूज पर मायके आई नव विवाहिता की खेतों पर धान कटाई कर रही कंपाइन मशीन की चपेट में आई नव विवाहिता गंभीर रूप से हुई घायल जिसे तत्काल सीएचसी अछल्दा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। बतादे कि औरैया अछल्दा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुर की घटना हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा पति की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया।

मशीन चालक द्वारा की गई लापरवाही…

आपको बता दें कि औरैया आरती की शादी 6 माह पूर्व भूपेंद्र शाक्य के साथ हुई आरती उम्र 26 साल अपने पति के साथ भाई दूज पर अपने मायके आई हुई पति आरती को छोड़कर कर वापस चला गया आरती अपने माता पिता के साथ खेतों पर गई हुई थी जहां पर कंपाइन मशीन द्वारा खेत पर धान की कटाई की जा रही थी। तभी मशीन चालक द्वारा लापरवाही से चलाते आरती को मशीन की चपेट में ले लिया जिससे आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस एवं परिजनों की मदद से सीएचसी अछल्दा लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही आरती को मौत की सूचना आरती के ससुराल बालों को दी गई जहां बहु की मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया वही पति एवं ससुराल वाले पहुंचे घटना स्थल पर पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

कम्पाइन मशीन से धान कटवाने गई हुई थी…

कुदरकोट थानां क्षेत्र गांव मानी कोठी निवासी भूपेन्द्र शाक्य पुत्र चन्द्रभान की शादी 30 मई 2023 को अछल्दा थानां क्षेत्र के गांव लक्ष्मनपुर निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री आरती देवी हिन्दू रीतिरिवाज से हुई थी। पत्नी भैया दूज पर अपने ससुराल से अपने पति भूपेन्द्र शाक्य के साथ मायके लक्ष्मनपुर माफी आई हुई थी। पति उसी दिन छोड़कर अपने गांव मानी कोठी चला गया था। आरती देवी अपने माँ कमला देवी पिता प्रमोद कुमार के साथ अपने खेत पर कम्पाइन मशीन से धान कटवाने गई हुई थी।

बेटी के ससुराल बालों को सूचना दी…

उसी बीच कम्पाइन मशीन चालक की लापरवाही से चलाते हुए आरती को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई पड़ा देख गांव व परिजन ने थाना अछल्दा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर तत्काल सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने आरती को मृत घोषित कर दिया। वही मायके बालो ने बेटी के ससुराल बालों को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे पति व ससुराल जन ।मृतिका के पति भूपेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा ।

Share This Article
Exit mobile version