New Zealand vs England: न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम, जिसने हाल ही में भारत को 3-0 से हराया है, आत्मविश्वास से भरी हुई है. वहीं, इंग्लैंड को पाकिस्तान दौरे पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. टॉम लैथम की कप्तानी में कीवी टीम अपने घर में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी, जबकि बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लिश टीम हर हाल में सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में इंग्लैंड का दबदबा
टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) का आमना-सामना अब तक 112 बार हुआ है. इनमें इंग्लैंड ने 52 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को केवल 13 मुकाबलों में जीत मिली है. 47 मैच ड्रॉ रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ केवल 7 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लिश टीम ने यहां 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
क्राइस्टचर्च की पिच रिपोर्ट
आपको बता दे कि, हेगले ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, खासकर मैच के पहले दिन. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाती है.
- इस मैदान पर अब तक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं.
- दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत दर्ज की है.
- यहां टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली एकमात्र विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका रही है.
Read More: Mohammed Siraj और Mahira Sharma के बीच है कुछ खास? सोशल मीडिया पर उड़ी डेटिंग की अफवाह!
टॉस की अहम भूमिका
टॉस का फैसला मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकता है. जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी, उसे पहले दिन की मददगार परिस्थितियों का फायदा मिलेगा.
कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम?
मैच के दौरान क्राइस्टचर्च में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
- तापमान: न्यूनतम 14°C और अधिकतम 16°C।
- हवा की रफ्तार: 20-41 किमी/घंटा।
ओवरकास्ट कंडीशन्स तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होंगी, जिससे शुरुआती घंटे रोमांचक हो सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वाड
न्यूजीलैंड (कप्तान: टॉम लैथम)
टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
इंग्लैंड (कप्तान: बेन स्टोक्स)
रेहान अहमद, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), जो रूट, ओली पोप, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, क्रिस वोक्स.
क्या कहता है मुकाबले का समीकरण?
इस मैच में दोनों टीमों की रणनीति पिच और टॉस के अनुसार तय होगी. न्यूजीलैंड घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करेगा। दोनों ही टीमें सीरीज की शानदार शुरुआत के लिए उतावली होंगी.