ODI पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, डेव्हन कॉनवे और डेरी मिचेल ने जड़ा नाबाद शतक

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड

ENG vs NZ 1st ODI: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच में एक रोमांचक वनडे मैच देखने को मिला। दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए जारी किए गए अस्थाई स्क्वाड में हैरी ब्रुक को शामिल नहीं किया था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 8 सितंबर से शुरू 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। चार मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है।

एक तरफ जहां इंग्लैंड में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रिटायरमेंट के बाद खेलने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) वापसी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड 4-1 से बढ़त बना ली है।

डेव्हन कॉनवे और डेरी मिचेल ने जड़ा नाबाद शतक

इंग्लैंड न्यजीलैंड को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के सालामी बल्लेबाज डेरी मिचेल और विकेट कीपर डेव्हन कॉनवे ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। डेव्हन कॉनवे ने 121 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 111* रन बनाए।

ऑलराउडर डेरी मिचेल 91 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्के की मद्द से 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यॉग 33 गेंद पर 5 चौके के साथ 29 रन बनाए। हेनरी निकॉल्स ने 30 गेदों पर 3 चौके लगाकर 26 रन बनाए। और कीवी टीम ने 45.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

READ MORE: राष्ट्रपति के डिनर में विपक्ष के कई नेता नहीं हो रहे शामिल..

इंग्लैंड की शुरुआत रही अच्छी

शुरुआती दौर में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। ओवनर बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 45 गेंद पर 2 चौको की मद्द से 25 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने। लॉकी फर्ग्यूसन ने हैरी ब्रुक को टिम लॉथम के हांथों कैंच करवाया। इसके बाद डेविड मलान ने 53 गेंद पर 9 चौके लगाकर 54 रन बनाए। मलान को राचिन रवीन्द्र ने बोल्ड किया।
जो रुट क्रीज पर ज्यादा देर तक नही टिक पाए वह 15 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। जो रुट का डेरी मिचेल ने कैंच लपका। इसके बाद माध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। जिसमें विकेट कीपर जोस बटलर ने 68 गेंद पर 72 रन , बेन स्टोक ने 69 गेंद पर 52 रन , लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंद पर 52 रन , और डेविड विली ने 11 गेंद पर 21 रन बनाकर पारी 291 रनों तक एक मजबूत स्कोर पहुंचाया।

आदिल राशिद और डविड वेली को मिली 1-1 सफलता

291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों ने 45.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ साथ इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद को 1 सफलता हांथ लगी। राशिद विल यॉग को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद डेविड वेली ने हेनरी निकोल्स को विकेट कीपर जोस बटलर के हांथों कैच करवाया।

Share This Article
Exit mobile version