न्यूजीलैंड और पीएनजी का मैच आज, जीत पर होगी दोनों ही कप्‍तानों की नजर..

Mona Jha
By Mona Jha

NZ vs PNG T20 WC Playing 11:न्‍यूजीलैंड और पापुआ न्‍यू गिनी के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 39वां मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप C की दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, इसलिए दोनों ही टीमों के कप्तान इस आखिरी मैच को जीतने की कोशिश करेंगे।वहीं 2015 के बाद यानी पिछले 9 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि कीवी टीम किसी वर्ल्ड कप में अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाई।

कीवी टीम अपना आखिरी मैच 17 जून को टूर्नामेंट में आखिरी मैच खेलेगी। यह मैच पापुआ न्यू गिनी से होगा।आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्‍यूजीलैंड और पापुआ न्‍यू गिनी के बीच मैच रविवार, 17 जून को रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएग। साथ ही टॉस 7:30 बजे होगा।

Read more : जिस स्कैमर ने लूटे 11 लाख रुपए, महिला उसी को दे बैठी अपना दिल..

दोनों टीमों का प्रदर्शन

आपको बता दें कि न्‍यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो न्‍यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में खेले गए 3 मैचों में से 1 मैच में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना किया है।वहीं अपने पिछले मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से हराया था, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण जीत थी।

दूसरी ओर, पापुआ न्यू गिनी के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर अब तक निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए तीनों मैचों में हार का सामना किया है। पहले मैच में उन्हें वेस्टइंडीज से हार मिली, दूसरे मैच में युगांडा से और तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने उन्हें मात दी। पापुआ न्यू गिनी की टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है।

Read more : उपराष्ट्रपति ने संसद भवन में किया प्रेरणा स्थल का उद्घाटन,कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

पापुआ न्यू गिनी: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाउ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, जॉन कारिको, सेमो कामिया।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्‍तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

Read more : UP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली..

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • शाकिब अल हसन 2007-2024 39 38 137.1 0 941 47
  • शाहीद अफरीदी 2007-2016 34 34 135 1 907 39
  • लसित मलिंगा 2007-2014 31 31 102.4 0 763 38
  • सईद अजमल 2009-2014 23 23 89.2 1 607 36
  • वानिंदु हसरंगा 2021-2024 18 18 68.2 1 409 35
  • अजंता मेंडिस 2009-2014 21 21 78.3 3 526 35
  • उमर गुल 2007-2014 24 24 82.4 0 604 35
  • टिम साउदी 2010-2024 24 24 88.1 3 634 34
  • रविचंद्रन अश्विन 2012-2022 24 24 85 0 552 32
  • ट्रेंट बोल्ट 2014-2024 17 17 67.4 2 411 32
Share This Article
Exit mobile version