रंग-बिरंगी लाइट,डांस-म्यूजिक के बीच श्रीनगर के लाल चौक पर पहली बार दिखा नए साल का जश्न

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jammu Kashmir: नए साल 2024 का आगमन हो चुका है ऐसे में अब बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है.सोशल मीडिया के जरिए देशभर में लोग अपने परिचितों को नए साल की बधाई दे रहे हैं.देश के अलग-अलग हिस्सों में नए साल का जश्न बेहद भव्य तरीके से मनाया गया है.नए साल के पहले दिन आज जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में पड़ रही भीषण ठंड के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ श्रीनगर के लाल चौक पर पहली बार नए साल का जश्न खूब धूमधाम से मनाया गया.देश की राजधानी दिल्ली,गोवा,मुंबई,इंदौर,बेंगलुरू,नोएडा,भोपाल से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में नया साल धूमधाम से मनाया जा रहा है।

read more: नए साल के शुभकामना संदेश में प्रियंका गांधी ने क्यों किया हमास हमले का जिक्र?

श्रीनगर के लाल चौक पर नए साल का जश्न

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के समाप्त होने के बाद पहली बार श्रीनगर के लाल चौक पर नए साल का जश्न बेहद भव्य तरीके से मनाया गया है.साल 2023 की आखिरी शाम से शुरू हुआ ये जश्न देर रात तक जारी रहा और जैसे ही रात के 12 बजे लाल चौक स्थित घंटाघर पर जुटी भारी भीड़ ने साल 2024 का स्वागत धूमधड़ाके के साथ किया.इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि,ये पहली बार है जब हम लोग किसी सार्वजनिक स्थान पर इस तरह से इकट्ठे होकर पार्टी कर रहे हैं.नए साल का जश्न हर जगह हम लोग मनाते देखते थे.यहां भी पार्टियां होती थी लेकिन एक वर्ग तक ही ये सीमित थी बंद होटलों के अंदर पार्टियां होती थी लेकिन सामूहिक रुप से इस तरह इकट्ठे होकर यहां जश्न में शामिल होना एक सपने जैसा था।

लाल चौक के घंटाघर पर जुड़ी भारी भीड़

नए साल के जश्न के दौरान लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर लोगों को बॉलीवुड के गानों पर नाचते-झूमते देखा गया.इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग घंटाघर पर जुटे साथ ही जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी को एंजॉय करने के लिए पहुंचे पर्यटकों ने भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया.सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो लोगों की तरफ से शेयर किए जा रहे हैं जिसमें लाल चौक पर लोग नए साल के जश्न में पूरी तरह से डूबे नजर आ रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर रही कड़ी नजर

31 दिसंबर को उत्तरी कश्मीर में बर्फ से ढके गुलमर्ग में बेहद शानदार नजारा नजर आया जहां पूरे दिन पर्यटकों का भारी जमावड़ा लगा रहा.नववर्ष की शुरूआत 31 दिसंबर की सुबह से ही हो गई इस दौरान जगह-जगह पर म्यूजिकल इवेंट्स भी हुए जिसमें पर्यटक पूरी तरह से झूमते दिखाई दिए.सोनमर्ग में भी पहली बार नए साल के मौके पर फेस्टिवल का आयोजन किया गया जहां आम जनता के साथ पर्यटकों की भारी भीड़ दिखाई दी हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इलाकों में कड़ी व्यवस्था की थी चप्पे-चप्पे पर सेना और पुलिस के जवान दिखाई दिए.हाल ही में घाटी में हुए आतंकी हमलों की वजह से स्थानीय प्रशासन लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है।

read more: साल 2024 की शुरूआत में जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप,सुनामी की भी चेतावनी की गई जारी

Share This Article
Exit mobile version