नए साल 2025 के आगाज के साथ, 1 जनवरी से देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका असर हर घर और हर जेब पर पड़ेगा। इनमें रसोई गैस के दाम से लेकर यूपीआई पेमेंट, EPFO पेंशनर्स, किसानों के लिए लोन और शेयर बाजार से जुड़े नए नियम शामिल हैं।
Read More:Jio ने 2025 आने से पहले पेश किया धमाकेदार Offer.. 601 रुपये में मिलेगा 365 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। इस बार, 1 जनवरी 2025 को रसोई सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही हवाई ईंधन के दामों में भी बदलाव हो सकता है।
EPFO का नया नियम

1 जनवरी से EPFO पेंशनर्स के लिए एक नया नियम लागू होगा, जिसके तहत वे अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से बिना किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन के निकाल सकेंगे। यह पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी।
Read More:Indian Railways देगा न्यू ईयर पर पैसेंजर्स को तोहफा, अब Winter में हीटर वाली ट्रेन का उठाए उल्फत
UPI 123Pay के नए नियम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लॉन्च किए गए यूपीआई 123पे पेमेंट सिस्टम में 1 जनवरी से बदलाव होगा। अब इस प्रणाली से आप 10,000 रुपये तक की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे, जबकि पहले इसकी सीमा 5,000 रुपये तक थी।
शेयर बाजार से जुड़ा नया नियम

सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स के मंथली एक्सपायरी का दिन अब मंगलवार को होगा, न कि शुक्रवार को। इसके साथ ही, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी अब हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। NSE ने Nifty 50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है।
Read More:Tata Capital IPO: निवेशकों के लिए बड़ा मौका, वैल्यू अनलॉकिंग का मिलेगा मौका!
किसानों को लोन

1 जनवरी 2025 से किसानों के लिए एक नया नियम लागू होगा, जिसके तहत वे बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे। पहले यह सीमा 1.6 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।