Mukhtar Ansari Death News:माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है.बांदा जेल में हार्ट अटैक से हुई माफिया की मौत के बाद उसके बेटे ने मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारे जाने का आरोप लगाया तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि,मुख्तार अंसारी की मौत हार्टअटैक आने से हुई थी।
Read More:कौन है 21 साल का हीरो? जिसने बल्लेबाजों के नाम में किया दम..
बांदा जेल अधीक्षक की बढ़ी सुरक्षा
वहीं मुख्तार अंसारी के शव को रविवार को मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में दफना दिया गया जिसके बाद बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी गई.जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.जेल अधीक्षक के आवास पर गार्ड की तैनाती की गई है.इसकी जांच के लिए पुलिस के साथ एसटीएफ की टीमें भी लगाई गई हैं।
Read More:UP Police Paper Leak में STF का बड़ा एक्शन,मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
जेल अधिकारी को कोर्ट ने किया तलब
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधिकारी को तलब किया गया है.मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन की ओर से बाराबंकी की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर मांग की गई थी कि,जेल के भीतर मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई इसकी पूरी जानकारी दी जाए.पेशी के दौरान वकील रणधीर सिंह ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह जानने के लिए जेल अधिकारियों को तलब करने की मांग की जिसके बाद बाराबंकी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार की मौत की खबर देने वाले बांदा जेल अधिकारी को तलब किया है।
Read More:लोकसभा चुनाव से पहले EC का बिहार में सख्त एक्शन,हटाए गए नवादा और भोजपुर के DM-SP
मौत की वजह जानने के लिए की मांग
वकील रणधीर सिंह ने बताया है कि,बांदा जेल अधिकारी को कोर्ट ने 6 अप्रैल को तलब किया है जिसमें वो बताएंगे न्यायिक अभिरक्षा में मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई?दरअसल शुक्रवार को गैंगस्टर मामले की पेशी के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट में जज के सामने वकील ने जज के सामने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें ये मांग की गई थी कि,मुख्तार अंसारी की मौत की वजह जानने के लिए बांदा जेल के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर लिए जाएं.इस मामले में वकील ने मांग की है बांदा जेल में निरीक्षण के लिए आने वाले सभी अधिकारियों की एंट्री और कैमरे में आए उनके फोटोग्राफ को भी सुरक्षित किए जाने की जरुरत है।