Kannauj Rape Case में नया मोड़: बुआ के नवाब से अवैध संबंध और दुष्कर्म में सहयोग का हुआ खुलासा

Mona Jha
By Mona Jha

Kannauj Rape Case: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं और उनकी बुआ के बयान के बाद स्थिति और भी जटिल हो गई है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर बुआ को पाक्सो एक्ट कोर्ट में पेश किया और अब उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा जिले में जांच के लिए आने वाले हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ किशोरी से दुष्कर्म के आरोपों में नया मोड़ आया है। पीड़िता की बुआ ने पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया कि नवाब सिंह यादव ने उसकी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। इसके अलावा, उसने बताया कि नवाब सिंह यादव के भाई और उनके करीबियों ने उसे पैसे का लालच देकर दबाव में डालने की कोशिश की, जिससे उसने ब्लॉक प्रमुख को बचाने का प्रयास किया।

इस खुलासे के बाद बुआ को पुलिस ने पाक्सो एक्ट कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा 23 अगस्त को जांच के लिए जिले में आने वाले हैं।

Read more : Byju’s की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं, कर्मचारियों की जुलाई की सैलरी अटकी, CEO ने हाथ खड़े किए

पीड़िता की बुआ का बयान

बुआ ने बताया कि नवाब सिंह यादव ने उसकी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद नवाब के भाई और उनके अन्य करीबियों ने उसे पैसे का लालच दिया। वहींबुआ का बयान रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और फिर पाक्सो एक्ट कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा मामले की जांच के लिए जिले में 23 अगस्त को आ रहे हैं। आयोग की जांच से मामले की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकती है।

Read more : Delhi-NCR में टैक्सी किराए में बढ़ोतरी..मनमाना किराया वसूल रहे टैक्सी चालक,हड़ताल की बनाई योजना

फरार बुआ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता ने कोर्ट में अपने बयान में दुष्कर्म की बात कही तो मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई। किशोरी के माता-पिता के आरोप के बाद पुलिस ने बुआ को सहयोग करने का आरोपित बनाया। फरार बुआ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था।

Read more : Vande Bharat Express के खाने में मिला कॉकरोच..जमकर हुआ बवाल,सोशल मीडिया पर Video वायरल

आरोपित ने भाई ने दिया रुपयों का लालच

12 अगस्त को पुलिस ने भतीजी को मेडिकल परीक्षण के लिए जब जिला अस्पताल भेजा, वहां नवाब का भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव उसे मिला। उसने रुपयों का लालच देकर कहा कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने से मना कर दे और बयान बदलवाकर मामला निपटा दें। पीड़िता के माता-पिता को भी रुपये दे देगा। बुआ ने नकद रुपये लेने के साथ मध्य प्रदेश के रीवा के एक व्यक्ति के खाते में लाखों रुपये डलवाए थे।

सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि जिन्होंने साक्ष्य छिपाने और समझौता कराने का प्रयास किया उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रुपयों के लालच में आकर महिला ने आरोपित को बचाने का प्रयास किया।

Share This Article
Exit mobile version