कानपुर में चर्चित बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आया नया मोड़

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • famous babu singh suicide
  • बाबू सिंह आत्महत्या मामला मुख्य आरोपी प्रियरंजन आंसू ने की प्रेस वार्ता
  • किसान की हत्या की गई सपा नेताओं ने हड़पी जमीन

कानपुर संवाददाता- दीपक यादव

Kanpur: कानपुर शहर का चर्चित किशन बाबू सिंह आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता परिरंजन आशु ने शुक्रवार को श्याम नगर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर पुलिस कमिश्नरेट अफसर के होश उड़ा दिए। मुख्य आरोपी परिरंजन ने सबसे पहले तो खुद के पुलिस से संपर्क संबंधी सारे सच दिखाएं। इसके बाद आरोप लगाया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी सपा नेताओं नरेंद्र यादव अभिमन्यु गुप्ता व अन्य ने किसान बाबू सिंह की जमीन को धोखे से हड़प लिया।

आरोपी ने पूर्व सीएम को दी चुनौती

मुख्य आरोपी प्रियरंजन ने कहा कि वह कोर्ट की शरण में है और न्याय मांग रहे है। पुलिस के सामने समर्पण क्यों नहीं किया इस सवाल पर कहा कि जब गुनहगार नहीं हो तो समर्पण क्यों करूं, मुख्य आरोपी प्रियरंजन आशु ने कहा कि उसे कोर्ट पर पूरा भरोसा है, और बाबू सिंह ने आत्महत्या नहीं कि उनकी हत्या की गई थी। आशु ने आगे कहा कि इस मामले में पुलिस का जो रक्षक था उसे भक्षक बना दिया, जबकि जो भक्षक थे वह अब रक्षक बन गए।

इस मामले में जेसीबी आनंद प्रकाश तिवारी को जैसे ही मालूम हुआ कि किशन बाबू सिंह आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी निरंजन आशु प्रेस वार्ता कर रहा है वैसे ही, उन्होंने भी अपनी ओर से वीडियो जारी कर कहा कि वह इस मामले में 5 दिसंबर को अपना पक्ष रखेंगे जेसीपी ने शुक्रवार को भी दावे से कहा कि मुख्य आरोपी प्रियरंजन आंसू लगातार कोर्ट को गुमराह कर रहा है। जो सच में आरोपी दिख रहा है वह कहीं से भी सही आरोपी नहीं है

Share This Article
Exit mobile version