Atul Subhas Case: बेंगलुरु पुलिस ने एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित घर पर दबिश दी है। पुलिस ने खोआ मंडी में निकिता के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया और अब वह निकिता के दूसरे घर (रुहट्टा) पर दबिश देने का प्लान बना रही है। इस दौरान जानकारी सामने आई कि निकिता और उनका पूरा परिवार फरार है।
सूचना के मुताबिक, निकिता सिंघानिया अपने परिवार के अन्य सदस्यों, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के साथ किसी अज्ञात स्थान पर छिपे हुए हैं। बेंगलुरु पुलिस गुरुवार शाम को ही जौनपुर पहुंच चुकी थी और वहां एक महिला और एक पुरुष सहित चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। जौनपुर पुलिस से मुलाकात के बाद, बेंगलुरु पुलिस ने स्थानीय कोतवाली में कागजी कार्रवाई की। हालांकि, रात के समय में वे निकिता के घर पर नहीं जा सके, क्योंकि यह घर दो जगहों पर स्थित है।
परिवार से पूछताछ की तैयारी
बेंगलुरु पुलिस की योजना है कि वे निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील को हिरासत में लेकर पूछताछ करें। इसके साथ ही, पुलिस आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड लेने की प्रक्रिया को भी पूरा करेगी। लेकिन इससे पहले ही, बेंगलुरु पुलिस के जौनपुर पहुंचने से पहले ही निशा सिंघानिया और उनका परिवार फरार हो चुका था, और उनका कहीं कोई अता-पता नहीं है।
Read more : Atul Subhash Suicide Case के बीच सुप्रीमकोर्ट ने गुजारा भत्ता के लिए रखी यह 8 बड़ी शर्ते…..
पुलिस को ताला लटका मिला
इससे पहले, स्थानीय पुलिस ने भी निकिता और उसके परिवार को हिरासत में लेने के लिए उनके घर पर छापा मारा था, लेकिन वहां पर ताला लटका मिला। एक कैमरे में भी स्थानीय पुलिस के दस्ते को निकिता के घर से बाहर आते हुए देखा गया था। बुधवार रात को ही निकिता की मां और भाई अनुराग को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया था, जिनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थीं।
Read more : Atul Subhash Suicide Case: एफआईआर दर्ज होते ही फरार हुए साले और सास
अतुल सुभाष के सुसाइड से पहले के आरोप
अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने वीडियो के जरिए यह दावा किया था कि निकिता ने उसके खिलाफ 9 फर्जी मामले दर्ज कराए थे। अतुल ने यह भी कहा था कि वह निकिता और उसके परिवार को पैसे दे-देकर थक चुका था, लेकिन उनकी मांगें खत्म होने का नाम नहीं ले रही थीं। इन आरोपों के बाद अतुल ने सोमवार को सुसाइड कर लिया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।