LPG Cylinder की नई दरें आज से लागू,जानें अपने शहर का भाव..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

LPG Cylinder: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने महिलाओं को तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये कटौती करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है. पीएम के ऐलान करने के बाद एलपीजी सिलेंडर की नई दरें 9 मार्च 2024 यानी शनिवार से लागू हो चुकी हैं.आज से ग्राहकों को इस छूट का फायदा मिलेगा.

read more: MP के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म Article 370 को किया टैक्स फ्री

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

आपको बता दे कि पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया,तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राजधानी दिल्ली में पहले एलपीजी सिलेंडर सामान्य ग्राहकों को 903 रुपये में मिल रहा था, जो अब घटकर 803 रुपये हो गया है. वहीं पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी मिल रही है. इसके साथ ही अब 100 रुपये की छूट मिलने के बाद यह 603 रुपये के बजाय 503 रुपये प्रति सिलेंडर में उपलब्ध होगा.

नजर डालें कुछ प्रमुख शहरों नई दरों पर

नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 1803 रुपये में मिल रहा है.
मुंबई में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहा है.
चेन्नई में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 818.50 रुपये में मिल रहा है.
कोलकाता में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 829 रुपये में मिल रहा है.
नोएडा में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 800.50 रुपये में मिल रहा है.
गुरुग्राम में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 811.50 रुपये में मिल रहा है.
चंडीगढ़ में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 912.50 रुपये में मिल रहा है.
जयपुर में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 806.50 रुपये में मिल रहा है.
लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 840.50 रुपये में मिल रहा है.
बेंगलुरु में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 805.50 रुपये में मिल रहा है.
हैदराबाद में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 855 रुपये में मिल रहा है.
पटना में में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 892.50 रुपये में मिल रहा है.

करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा

दरअसल, बीते दिन पीएम मोदी महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होगा और देश के करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा. इससे एक दिन पहले एलपीजी सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी को साल भर के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी.

Read more: Shaitaan का पहले ही दिन Box Office पर दिखा जलवा,देखें कितनी की कमाई..

Share This Article
Exit mobile version